जालोर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हारुन ने मंगलवार को जिला कारागृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित कारापाल को निर्देश दिये कि बंदियों को उचित गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध करवाया जावे, भोजन की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करें। इस दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता जांची और दाल की सब्जी को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसम बदल रहा है इसलिए कारागृह में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने जिन बंदियों की पैरवी के लिए अधिवक्ता नियुक्त नहीं है उन बंदियों को निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाने हेतु नियमानुसार आवेदन पत्र भरवाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करें।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बंदियों को उपलब्ध करवाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता बनाए रखे, उचित गुणवत्ता वाली वस्तुएं उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि बंदियांे को नियमानुसार मनोरंजन हेतु इनडोर गेम्स, किताबें, समाचार पत्र आदि उपलब्ध करवाए जावे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कारापाल को निर्देश दिये कि बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें, नियमानुसार उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जावे। उन्होंने बंदियों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित जेलर जोराराम को निर्देश दिये कि जिन बंदियों की अपील नहीं की है उन्हें अपील करने हेतु निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाने हेतु आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करें। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा भी साथ रहे।