DDT News
जालोर

बंदियों को उचित गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध करवाए – जिला न्यायाधीश

जालोर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हारुन ने मंगलवार को जिला कारागृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित कारापाल को निर्देश दिये कि बंदियों को उचित गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध करवाया जावे, भोजन की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करें। इस दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता जांची और दाल की सब्जी को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसम बदल रहा है इसलिए कारागृह में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने जिन बंदियों की पैरवी के लिए अधिवक्ता नियुक्त नहीं है उन बंदियों को निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाने हेतु नियमानुसार आवेदन पत्र भरवाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करें।

विज्ञापन

इस दौरान उन्होंने कहा कि बंदियों को उपलब्ध करवाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता बनाए रखे, उचित गुणवत्ता वाली वस्तुएं उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि बंदियांे को नियमानुसार मनोरंजन हेतु इनडोर गेम्स, किताबें, समाचार पत्र आदि उपलब्ध करवाए जावे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कारापाल को निर्देश दिये कि बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें, नियमानुसार उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जावे। उन्होंने बंदियों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित जेलर जोराराम को निर्देश दिये कि जिन बंदियों की अपील नहीं की है उन्हें अपील करने हेतु निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाने हेतु आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करें। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा भी साथ रहे।

Advertisement

Related posts

महंगाई की मार से परेशान कांग्रेस ने सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने वैन में भरकर यातायात थाने ले जाकर छोड़ा

ddtnews

बागरा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 9 जून से

ddtnews

राजस्थान राज्य स्तरीय रक्तदान अधिवेशन एवं रक्तदाता सम्मान समारोह जयपुर में आयोजित

ddtnews

सांचौर नया जिला बनते ही आई बुरी खबर, दिन दहाड़े चली गोलियां 

ddtnews

जालोर जिला मुख्यालय पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ शुभारंभ

ddtnews

होली से पहले हवाले के तीन करोड़ बरामद किए, दो जनों को किया गिरफ्तार 

ddtnews

Leave a Comment