DDT News
जालोर

डाबली की बेटी रेवी कुमारी के परिवार की मदद के लिए आगे आया मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट

  •  एक लाख रुपए व आवश्यक सामग्री देकर की सहायता

जालोर.जालोर जिले के सायला उपखण्ड क्षेत्र के डाबली गांव में हाल ही में आकाशीय बिजली गिरने से 18 बर्षीय बालिका रेवी कुमारी व तीन भैसों की मौत हो गई थी। रेवी कुमारी के पिता मानसिक रूप से कमजोर है और परिवार की आर्थिक हालत भी कमजोर है, इस स्थिति को देखते हुए मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट दौसा की ओर से परिवार की आर्थिक सहायता की गई है। ट्रस्ट अध्यक्ष महंत डॉ नरेशपुरी महाराज की ओर से रेवी कुमारी के परिजनों को एक लाख रुपए व आवश्यक सामग्री गांव पहुंचकर प्रदान की गई। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच हनुमानराम धेडू ने मानव कल्याण में किये गए इस सहयोग को लेकर ट्रस्ट व महंत का आभार व्यक्त किया है।

विज्ञापन

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत डाबली के राजस्व ग्राम डाबली में 26 नवम्बर को आकाशीय बिजली गिरने से लिखमा राम पुत्र श्री स्व. इसराराम भाम्भू जाट के परिवार में 18 वर्षीय बालिका रेवी कुमारी एंव तीन भैंसों की मौत हो गई थी। इस घटना को अध्यक्ष महंत डॉ. नरेश्पुरी महाराज बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर ट्रस्ट, मेहंदीपुर बालाजी (दौसा) ने मीडिया के माध्यम से सुना तो पीड़ा महसूस हुई। इस पर परिवार के लिए सर्वप्रथम मंगलवार 28 नवम्बर को ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा 700 किलोमीटर दूर पहुंचकर इस परिवार को एक लाख रूपये नकद एवं आवश्यक सामग्री ( पहनने के कपड़े, ऊनी कपडे, कंबल एवं खाद्यान सामग्री इत्यादी ) देकर इस परिवार को संबल प्रदान किया। लिखमाराम के तीन बेटियां एवं एक सबसे छोटा बेटा है। लिखमाराम खुद मानसिक रूप से बीमार है। ट्रस्ट की ओर से इस प्रकार के सहयोग का सरपंच समेत ग्रामीणों ने आभार जताया है।

Advertisement

Related posts

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 81 व्यक्ति हुए सम्मानित

ddtnews

हजरत गेबनशाह गाजी दरगाह जालोर की नवीन कार्यकारिणी की बैठक आयोजित 

ddtnews

निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए टीम भावना से मतदान दल स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करावें-जिला निर्वाचन अधिकारी

ddtnews

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

ddtnews

नारणावास स्कूल में किया कन्या पूजन

ddtnews

Leave a Comment