- तीन भैंस भी मरी
जालोर. जालोर जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के डाबली गांव में रविवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक बालिका समेत तीन भैंसों की मौत हो गई। गांव के सरपंच हनुमानराम चौधरी ने बताया कि डाबली गांव में एक खेत में रेवीकुमारी पुत्री लिखमाराम जाट (भांभू) सरसों की खरपतवार कर रही थी, उसके पास तीन भैंस भी बंधी हुई थी, बारिश का मौसम बना हुआ था। सुबह करीब 9 बजे आकाशीय बिजली भैसों पर गिर गई। भैसों पर गिरने के दौरान आकाशीय बिजली ने रेवीकुमारी को भी चपेट में ले लिया, जिससे बालिका समेत तीनों भैंसों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी मिलते ही ग्रामीण व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। आवश्यक कार्यवाही शुरू की।
सिणधरी की सरकारी कॉलेज की विद्यार्थी थी रेवी कुमारी
रेवी कुमारी कॉलेज में अध्ययनरत थी, वह सिणधरी (बाड़मेर) की सरकारी कॉलेज में प्रथम वर्ष की विद्यार्थी थी। पढ़ाई के साथ साथ अवकाश के दौरान परिवार को खेती में भी सहयोग करती थी। रविवार को छुट्टी होने के कारण वह खेत में खरपतवार कर रही थी, इस दौरान गिरी आकाशीय बिजली ने उसकी जान ले ली।
कई गांवों में हुई बारिश
मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है। सिराणा, चोचवा समेत आसपास के गांवों में बारिश भी हुई है। किसानों के खेतों में जीरा, सरसों, रायड़ा समेत फसलों की बुवाई की हुई है। कुछ फसलों को फायदा हुआ है तो कुछ को नुकसान की भी आशंका बनी हुई है। लोग खेतों में काम में जुटे हुए है, लेकिन इस प्रकार से आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं से किसानों में भी ख़ौफ़ का माहौल बन गया है।