- तीन दिवसीय सुरभि धर्म संसद के रूप में सुरभि गौ आराधना में देशभर के संतों व गोसेवकों ने लिया भाग
- पंच दिवसीय गोवत्स गोभक्ति पाठशाला भी हुई आयोजित, आगामी कार्य योजना में विश्वविद्यालय की स्थापना समिति का होगा गठन
जालोर. सिरोही जिले के नंदगांव केसुआ में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा परिवार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वेदलक्षणा गोनवरात्र अनुष्ठान शास्त्रोक्त विधि-विधान से श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास के संस्थापक दत्तशरणानंद महाराज श्रीदत्त गुरुशिखर तलेटी आबुराज, अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक परमहंस स्वामी प्रज्ञानानंद, महाराज जगन्नाथपुरी एवं गोसेवा महाभियान से जुड़े संत महात्माओं के पावन सानिध्य में नव दिवसीय सुरभि महायज्ञ, पंच दिवसीय गोवत्स गोभक्ति पाठशाला एवं तीन दिवसीय सुरभि धर्म संसद के रूप में सुरभि गो आराधना का अलौकिक आयोजन 22 नवम्बर सायंकाल सुरभि महायज्ञ तथा गोचारण रासलीला के साथ संपन्न हुआ।
इस महोत्सव में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संरक्षक मण्डल की संरचना हुई। गोवत्स सेवा संघ पथमेड़ा का गठन के साथ सुरभि प्रज्ञा परिषद और केन्द्रीय कार्यकारिणी की नवरचना की गई।
गोसेवा प्रकल्पों के कार्यों की समीक्षा के साथ बनी कार्ययोजना
श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा न्यास द्वारा संचालित विभिन्न गोसेवा प्रकल्पों के कार्यो की समीक्षा करते हुए आगामी कार्य योजनाओं को करना सुनिश्चित किया गया। जिसमें अगले गोनवरात्र तक सांचोर, जालोर, सिरोही और बनासकांठा जिलों में अभी तक निराश्रित विचरण करने वाले गौवंश के आश्रय और आहार का समुचित प्रबंध किया जायेगा।
– वेदलक्षणा गोतीर्थ खिरोड़ी, मनोरमा गोलोकतीर्थ नन्दगाँव, अर्बुदा गोनंदीतीर्थ सिरोही, पथमेड़ा गोनंदीशाला बैरठ जालोर एवं कामधेनु गो अभ्यारण्य सालरिया मालवा के गोसेवा प्रकल्पों का विकास किया जायेगा।
– श्री गोधाम पथमेड़ा वैदिक गो उत्पाद फाऊंडेशन द्वारा सांचोर, रानीवाड़ा, रेवदर, सिरोही, वाव, थराद और मालवा प्रदेश में 10 हजार एकङ कृषि भूमि पर गो आधारित कृषि उत्पादन प्रारंभ करवाया जायेगा।
– श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास के प्रशासनिक मुख्यालय श्री मनोरमा गोलोकतीर्थ नंदगाँव परिसर में रहेगा तथा न्यास की केन्द्रीय कार्यकारिणी की प्रतिवर्ष चार बैठकें प्रशासनिक मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी।
– श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के वाणिज्य प्रकोष्ठ- वैदिक गो उत्पाद फाऊंडेशन द्वारा पंचगव्यायुर्वेद चिकित्सालय में वेदलक्षणा गोमाता के वात्सल्य से प्राप्त पंचगव्यों का विधिवत शोध अनुसंधान एवं प्रयोग करने के लिए आवश्यक संसाधनों का विस्तार किया जायेगा।
– श्री गोधाम महातीर्थ पथमेङा लोक पुण्यार्थ न्यास के अधिनस्थ सुरभि विश्वविद्यालय की स्थापना समिति का गठन करके विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों की कार्यशालाओं तथा सेमीनारों का आयोजन किया जायेगा।
– वेदलक्षणा गोवंश से प्राप्त गोमय-गोमूत्र का संकलन, परिष्करण, विनिर्माण एवं उनका व्यापक विनियोग करने के लिए आवश्यक संसाधनों के साथ अनुसंधान तथा प्रयोग आरंभ किए जायेंगे।
– वेदलक्षणा गोवंश चिकित्सा, गोसंपोषण एवं गोसंवर्धन कार्यों को विस्तार देने के लिए योजनाबद्ध रूप से आधुनिक शोध अनुसंधान एवं प्रयोग प्रारंभ किए जायेंगे।
– श्री कामधेनु गो अभ्यारण्य सालरिया के विकास और विस्तार हेतु विक्रम संवत 2081 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से पूज्य ग्वाल संत स्वामी श्री गोपालानंद महाराज के सानिध्य में एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महोत्सव का आयोजन आरम्भ किया जायेगा।
– श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास के प्रशासनिक मुख्यालय श्री मनोरमा गोलोकतीर्थ परिसर नंदगांव में मलूकपीठ वाले महाराज जी एवं गोसेवा प्रेमी ख्यातनाम संत महात्माओं का प्रभु-प्रेम चातुर्मास गोमंगल महोत्सव 2081 आयोजित किया जायेगा।
– श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित वैदिक कामधेनु गुरुकुलम् द्वारा 2000 ग्वाल परिवारों के बालक-बालिकाओं को कक्षा 12 वीं तक की आवासीय शिक्षा प्रदान की जायेगी और गोभक्त धर्मात्मा परिवारों को संस्कारयुक्त शिक्षा देने के लिए कामधेनु गुरुकुलम् का विस्तार किया जायेगा।
– अगले गोनवरात्र तक गोभक्त भामाशाहों के सहयोग से पूज्या गोमाता के लिए 200 गो आवास एवं गोसेवकों के लिए 200 ग्वाल घरों का नवनिर्माण किया जायेगा।
– आगामी वर्ष में वर्षा जल संग्रहण हेतु कामधेनु गो अभ्यारण्य सालरिया मालवा, अर्बुद गोनंदीतीर्थ सिरोही तथा मनोरमा गोलोकतीर्थ नन्दगाँव केसुआ रेवदर में विराट जल संग्रहालय की स्थापना की जायेगी।
– वैदिक गो उत्पाद फाऊंडेशन द्वारा भारत वर्ष के 12 महानगरों में वेदलक्षणा गोप्रसादम् आरंभ किए जायेंगे जहाँ से गोप्रेमी श्रद्धालुओं को उचित मूल्य पर गोव्रति भोजन-प्रसाद मिलेगा तथा गोभक्त धर्मात्मा परिवारों को वेदलक्षणा गोदुग्धान्न एवं गोकृषि अन्न उपलब्ध करवाया जायेगा।
– श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के सेवा प्रकल्पों में गोसेवा, गोचिकत्सा, गोसंवर्धन एवं पंचगव्य विनियोग हेतु अगले एक वर्ष में 500 नवीन कर्मचारियों व अधिकारियों के रूप में शारीरिक व बौद्धिक श्रमिकों के पदों का सृजन किया जायेगा।
– श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा की नीति निर्धारक प्रबुद्ध सभा सुरभि प्रज्ञा परिषद का तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 15-16-17 जनवरी 2024 को श्री गोधाम महातीर्थ पथमेङा लोक पुण्यार्थ न्यास के प्रशासनिक मुख्यालय श्री मनोरमा गोलोकतीर्थ परिसर नंदगांव में आयोजित किया जायेगा।
– गोनवरात्र अनुष्ठान के उपलक्ष्य में श्री गोधाम को महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा गोपाष्टमी के पावन पर्व पर गो पूजन व 64 हजार गोमाताओं के लिए गोभण्डारा, गुड़, दलिया, तेल तथा 2 हजार गोसेवक कर्मचारियों के लिए नगद निधि, कंबल व मिठाई- कुल 52 लाख रुपयों की सामाग्री वितरण की गई और सुरभि गो आराधना महोत्सव 2080 में पधारे हुए सभी गोभक्त धर्मात्माओं एवं दर्शनार्थी श्रद्धालुओं को गोप्रसादम् प्रदान किया गया। तत्पश्चात विप्र पूजन व ग्वाल पूजन उपरांत इस वर्ष का गोनवरात्र अनुष्ठान समापन समारोह के साथ संपन्न कर सभी गोभक्त धर्मात्माओं ने पूज्या गोमाता को प्रणाम करके भावपूर्ण विदाई लेकर अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान किया।