जालोर. विधानसभा आम चुनाव को लेकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर तैयारियां चाक चौबंद कर दी गई है। जिले में मतदान दिवस पर जालोर, आहोर, भीनमाल, रानीवाडा एवं सांचौर विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3 हजार 500 पुलिस, होमगार्ड, अर्द्धसैनिक बल, बीएसएफ की तैनाती की गई है। जालोर जिले के सभी मतदान बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने के साथ फ्लाईंग स्कवायड की टीमें निरंतर नियमित गश्त करते हुए अपने अपने क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के साथ सभी प्रकार की गतिविधियों पर निगरानी रखेगी।
गश्त के दौरान संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं वल्नरेबल क्षेत्र एवं मतदान बूथ पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं पूलिस अधिकारियों द्वारा संबधित क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने के साथ कानून व्यवस्था के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।
जिले भर में पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों ने निर्भिक मतदान को लेकर किया फ्लैगमार्च
विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के साथ शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिले भर के विभिन्न उपखण्ड मुख्यालयों, कस्बों एवं ग्राम पंचायत में निर्भिक होकर मतदान करने को लेकर फ्लैगमार्च किया गया। जिसमें पुलिस, हॉमगार्ड एवं अर्द्धसैनिक बल ने फ्लैगमार्च कर शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया।
मंगलवार को देर सायंकाल जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन एवं पूलिस अधिक्षक मोनिका सैन सहित पूलिस, होमगार्ड एवं सीएपीएफ के जवानों ने जालोर शहर के प्रमुख मार्गो पर फ्लैगमार्च किया।
जालोर एवं सांचौर जिले में 1852 पुलिस, 857 होमगार्ड एवं 648 सीएपीएफ सहित लगभग 3 हजार 500 जवान निर्वाचन में मतदान केन्द्रों सहित विभिन्न स्थलों पर कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए मुस्तैद रहेंगे।
जिले के 694 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग के माध्यम से रहेगी पैनी नजर
विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर जालोर एवं सांचौर जिले के 694 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग के माध्यम से पैनी नजर रखते हुए मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाई जाएगी। जिसकी समस्त तैयारियां पूर्ण करते हुए मतदान केन्द्रां पर वेब कास्टिंग टीम की नियुक्ति वेब कास्टिंग आब्जर्वर, सुपरवाईजर, माईक्रो ऑब्जर्वर द्वारा मतदान के दिन वेब कास्टिंग होगी।
इसके लिए तकनिकी अधिकारी, नोडल अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा निगरानी रखी जाएगी। जिले में वेब कास्टिंग वाले मतदान केन्द्रां पर इस संबध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर दी गई है।