- गृह मंत्री अमित ने सायला में सभा को संबोधित किया
जालोर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जालोर जिले के सायला में भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग के समर्थन में सभा को संबोधित किया। शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में पांच साल से गहलोत सरकार है, लेकिन जालोर की जवाई नदी सूखती जा रही है, लेकिन उसे जिंदा करने का काम नहीं किया। आप हमारे गर्ग को जीता दो भाजपा सरकार बनते ही जवाई नदी को पुनर्जीवित करने का काम किया जाएगा। मोदी ने ऐसी कई नदियों को गुजरात में पुनर्जीवित किया है।
इससे पहले उन्होंने संबोधित करते हुए जालोर के महर्षि जबालिऋषि की तपोभूमि को याद करते हुए कहा कि वीर वीरम कान्हड़देव की वीरता न केवल राजस्थान बल्कि गुजरात के कच्छ तक है। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट राजस्थान और देश का भविष्य तय करेगा। पांच साल में गहलोत सरकार ने 40 लाख युवाओं को पेपर लीक कर ठगने का काम किया है पांच साल में 15 पेपर लीक हुए जिनको नाम लेकर शाह ने मंच से गिनाया। शाह ने कहा कि में राजस्थान में 22 सभाएं करके आया हूँ, गहलोतजी ने 15 पेपर लीक किए और राजस्थान की जनता ने एक पेपर लीक कर दिया है। गहलोत जी मेरी माताओं ने आपके परिणाम का पेपर लीक कर दिया है, तीन दिसम्बर को गहलोत सरकार जा रही है और भाजपा सरकार आ रही है।
इस बार तीन दीपावली मनानी है,
अमित शाह ने कहा कि इस बार आप लोगों को तीन दीपावली मनानी है, उन्होंने समझाते हुए कहा कि एक दीपावली आप मना चुके हों, दूसरी 3 दिसम्बर को परिणाम के दिन और तीसरी 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा को जानते हो क्या? शाह ने कहा कि मैं जब भाजपा का अध्यक्ष था तो राहुल बाबा कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे, लेकिन मैं अब उन्हें यह तिथि बता रहा हूँ।
मुफ्त में अयोध्या दर्शन कराएंगे
अमित शाह ने कहा कि 3 दिसम्बर को भाजपा की सरकार बना दो आपको पैसे खर्च कर अयोध्या दर्शन करने जाने की जरूरत नहीं है भाजपा सरकार बनते ही आपको मुफ्त में बारी बारी अयोध्या दर्शन करवाए जाएंगे। मोदी ने राम मंदिर बनाया, जनकल्याणकारी योजनाए लाई साथ में राशन भी दिया। मोदी को देखकर गहलोत ने भी राशन देने की सोची लगा चलो अच्छा है, लेकिन जैसे ही गहलोत ने राशन बांटा उसमें भी मसाला खराब निकला और उसमें भी करप्शन।
कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस परिवार वादी पार्टी है, गहलोत अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री। उन्होंने चंद्रयान के लॉन्च होने की बात कहते हुए कहा कि चंद्रयान लांच हो गया, लेकिन राहुल बाबा को सोनिया गांधी लांच कर कर थक गई है, लेकिन लांच होते ही नहीं। उन्होंने नई संसद को लेकर कहा कि नई संसद बनने के बाद पहला काम मोदी सरकार ने 33 प्रतिशत आरक्षण देकर किया। उन्होंने कहा कि हो सकता है अगली बार जालोर का प्रतिनिधित्व कोई महिला करें। अमित शाह ने राज्य सरकार की तुष्टिकरण की नीति, मोदी द्वारा फ्री वैक्सीन देने पर भी बात करते हुए कहा कि देश में कोरोना के समय किसी को भी एक रुपया देने की जरूरत नहीं पड़ी और सबको फ्री वैक्सीन लगी।
खून की नदी क्या एक कंकर तक नहीं हिला
अमित शाह ने कहा कि मैने जब संसद में कश्मीर मुद्दे पर बोलना शुरू किया तो राहुल बाबा बोले कि कश्मीर से धारा 370 हटेगी तो खून की नदियां बहेगी, लेकिन में कहना चाहता हूं कि खून की नदियां तो क्या एक कंकर तक नहीं फेंका गया।
पेट्रोल डीजल के भाव कम करेंगे
अमित शाह ने कहा कि 3 दिसम्बर को भाजपा की सरकार बनते ही एक सप्ताह में पेट्रोल और डीजल पर वेट कम कर दाम कम करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को साढ़े चार सौ रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।
अब किसान के खाते में 12 हजार आएंगे
सायला में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी हर किसान को छह हजार रुपए भेजते थे अब में कह रहा हूँ कि मोदी गारंटी देता हूँ अब किसान के खाते में 12 हजार रुपए आएंगे। उन्होंने कहा कि हर गरीब को पांच किलो अनाज मिलता है जो 2024 में समाप्त होने वाला था जिसे अब बढ़ाकर 2029 तक कर दिया है। इस दौरान राष्ट्रीय सह प्रभारी विजया राहटकर, भाजपा दिल्ली विधायक अजय महावर, गुजरात के राजकोट विधायक मेघजी भाई, प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग, दीपसिंह धनानी, पुखराज राजपुरोहित, भवानी सिंह बाकरा, लालसिंह राजपुरोहित, महेन्द्र मुणोत, गजेंद्रसिंह सिसोदिया, गोविंद टांक, वतन रिसोर्ट के निदेशक हीराराम चौधरी समेत बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित हुए।