DDT News
rajasthan assembly elections 2023जालोरराजनीति

आकोली में राहुल गांधी बोले – देश में दो जेबकतरे, मोदी ध्यान भटकाते है और अडानी जेब काट लेते है…,

  • देश को 90 आईएएस चलाते है, उनमें ओबीसी के केवल तीन, कांग्रेस सरकार बनते ही होगी जाति जनगणना

जालोर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को जालोर जिले के आकोली में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो जेबकतरे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्यान भटकाते है और अडानी जेब से पैसा निकालते है। गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा खुद को ओबीसी बताकर भ्रमित कर रहे थे, मैंने जब ओबीसी के हितों की बात करनी शुरू की तो मोदी कहने लगे देश में केवल एक ही जाति है और वो है गरीबी।

गांधी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले राजस्थान में जाति जनगणना की जाएगी और फिर दिल्ली में। गांधी ने कहा कि इसी से ही तय कर पाएंगे कि पिछड़ो के लिए कितना, दलितों व आदिवासियों के लिए कितना पैसा खर्च करना है। क्योंकि मोदी की सरकार को 90 आईएएस चलाते है, लेकिन उसमें से केवल 3 अधिकारी ही ओबीसी से है। अंदाजा लगा सकते है कि पिछड़ों का कितना ख्याल रखा जा रहा है। गांधी ने राजस्थान की योजनाओं की तारीफ करते हुए सात गारंटी भी बताई।

Advertisement

बच्चे अच्छे खेल रहे थे, पनौती वहां चली गई

राहुल गांधी ने क्रिकेट विश्वकप की बात करते हुए कहा कि खिलाड़ी अच्छे खेल रहे थे, लेकिन पनौती ने वहां जाकर हरा दिया, उन्होंने इस बारे में मोदी पर भी निशाना साधा।

मीडिया पर भी साधा निशाना

गांधी ने सभा के दौरान मीडिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि टीवी पर केवल मोदी या बिजनेसमैन के चेहरे ही दिखते है, मीडिया कभी गरीब या किसान को शिकायत करते हुए नहीं दिखाती। जनसभा में राजस्थान प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, सहप्रभारी वीरेन्द्रसिंह राठौड़, सुशील शर्मा, सुखराम विश्नोई भी उपस्थित रहे।

Advertisement
विज्ञापन

चारों सीटों को साधने का प्रयास

जनसभा के दौरान भीनमाल से डॉ समरजीत सिंह, रानीवाड़ा से रतन देवासी, आहोर से सरोज चौधरी व जालोर से रमिला मेघवाल के लिए गांधी ने समर्थन मांगा। इस दौरान पुखराज पाराशर, जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, हरीश परिहार, उमसिंह चांदराई, योगेंद्रसिंह कुम्पावत उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

जालोर में मारुति का 14-15 अप्रेल को एक्सचेंज मेला, पुरानी कार लाओ, नई ले जाओ

ddtnews

खुशी के पलों को बांटने से प्रतिभाओं को मिलता है प्रोत्साहन – कलेक्टर जैन

ddtnews

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना की रैंकिंग में जालोर प्रथम पायदान पर

ddtnews

ओटवाला में नवकुंडीय यज्ञशाला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य शोभायात्रा के साथ शुभारंभ

ddtnews

जिस गाड़ी से परिवार का हो रहा था पालन-पोषण, आग ने उस बोलेरो को कर दिया खाक

ddtnews

गजानन्द मिल्क व जय मां आशापुरी एजेंसी से 10 हजार 400 किलो घी व 15 हजार किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर सीज

ddtnews

Leave a Comment