- विशेष श्रृंगार के साथ गौमाता और ग्वालों का हुआ पूजन, दी दक्षिणा
- छोटी सरकार महाराज खेडीघाट मध्यप्रदेश ने दिया हजारों गो भक्तों को संदेश
जालोर. पथमेड़ा संस्थापक स्वामी दत्तशरणानंद महाराज के सानिध्य में विश्व की सबसे बड़ी गोशाला श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा की शाखा मनोरमा गोलोक तीर्थ नंदगांव में सोमवार को नौ दिवसीय गौ नवरात्र अनुष्ठान के सातवे दिन धूमधाम से गोपाष्टमी पर्व मनाया गया। इसके साथ ही पूरे दिन कई कार्यक्रम आयोजित हुए।
अष्टमी के दिन प्रभात वेला में प्रातः 5 बजे जगन्नाथ पुरी से पधारे परमहंस स्वामी प्रज्ञानानन्द महाराज सहित सम्पूर्ण देश से पधारे गोभक्त एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के न्यासियों द्वारा विधि-विधान से गोपूजन कर गोधूलि वेला में ग्वालों की पूजा अर्चना कर दक्षिणा दी। यज्ञाचार्य गंगाधर जी पाठक के द्वारा सुरभि महायज्ञ दो सत्रों में हुआ।
छोटी सरकार महाराज खेडीघाट मध्यप्रदेश ने लिया भाग
पूजा हवन के बाद दूसरे सत्र में छोटी सरकार महाराज खेडीघाट मध्यप्रदेश ने हजारों गौ भक्तों को गौ महिमा बताते हुए मनोरमा गोलोक तीर्थ में विराजित मीरा-माधव मन्दिर में गोभक्त माल का पारायण कर गोमाता की महिमा का वर्णन किया। रात्रि 8 बजे महोत्सव में पधारे सभी गोभक्तो ने करुणा मैया की आरती की। श्रीधाम वृन्दावन की प्रसिद्ध रासलीला मण्डली द्वारा भगवान कृष्ण की रासलीला का सुन्दर कार्यक्रम में सभी गोभक्तो ने भगवान कृष्ण की लीलाओं के दर्शन किये ।
गोपाष्टमी पर झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा
अष्टमी पर्व पर गोधूलि बेला में मीरा माधव मंडप से भगवान श्री कृष्ण और बलराम की मनमोहन झांकियां के साथ शोभायात्रा निकल गई। यह शोभायात्रा मनोरमा सर्कल से होते हुए कपिला सर्कल, धनवंतरी से सुरभि उपासना परिषद यज्ञशाला तक निकाली गई।
ग्वालों का हुआ पूजन
गौ माता की पूजा अर्चना के साथ आज गोपाष्टमी पर्व पर विशेष रूप से ग्वालों का पूजन हुआ। इसके बाद उन्हें विशेष भोजन प्रसाद करवा कर दक्षिणा दी गई। मान्यता है कि आज के दिन भगवान श्री कृष्ण ने गोचारण शुरू किया था और गौ माता की सेवा करने वाले सभी ग्वाले भगवान श्री कृष्ण के सखा के रूप में पूजे जाते हैं।
गौ माता और ग्वालो का हुआ श्रृंगार
गोपाष्टमी पर्व पर ग्वालों और गौ माता का विशेष श्रृंगार हुआ। सैंकडों की संख्याओं ग्वालों ने नई वेशभूषा धारण की और पूरी शोभायात्रा में शामिल रहे। इसके बाद गौ माता के लिए चल रहे मीठे भंडारे दिया।
पथमेड़ा से जुड़ी सभी गौशाला की शाखाओं में हुए कार्यक्रम
गोपाष्टमी पर्व को लेकर पथमेड़ा से जुड़ी सभी गौशाला की शाखाओं में सोमवार को कई कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें गौ माता और ग्वालों की पूजा अर्चना हुई और गौ माता के लिए विशेष मीठे भंडारे का आयोजन हुआ।