- डिस्ट्रिक्ट इंटेलीजेंस कमेटी की बैठक में प्रभारी अधिकारियों को प्रभावी निगरानी के दिए निर्देश
जालोर । विधानसभा आम चुनाव-2023 में व्यय निगरानी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन एवं व्यय पर्यवेक्षक राकेश चिंतागुमपुला ने जिला इंटेलीजेंस कमेटी की बैठक लेकर निर्वाचन खर्च पर प्रभावी निगरानी एवं कार्यवाही को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिले में गठित फ्लाईंग स्कवायड टीम, स्टेटिक सर्विलेंस टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम आदि द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में प्रगति जानकारी लेते हुए टीमों की प्रभावी मॉनिटरिंग के संबंध में संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
व्यय पर्यवेक्षक राकेश चिंतागुमपुला ने वाणिज्य कर विभाग, परिवहन, आबकारी, आयकर व पुलिस विभाग के अधिकारियों को आपस में समन्वय कर एक्शन प्लान अनुरूप जिले में अवैध नकदी व शराब के परिवहन पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में अब तक आबकारी, वाणिज्य कर विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्यवाहियों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, जिला वाणिज्य कर अधिकारी प्रकाश विश्नोई, जिला आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह भाटी, जिला परिवहन अधिकारी छगनलाल मालवीय, व व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी सुनीत देव सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षक सांचौर सागर राणा जुड़े।