DDT News
rajasthan assembly elections 2023जालोरराजनीति

दस साल से कब्जा जमाए बैठी बीजेपी को जालोर जिले में इस बार आ रही छींके, एंटीइंकम्बेंसी के डर से स्टार नेताओं के दौरे शुरू

जालोर. जालोर जिला भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है, यहां विधानसभा, निकाय व पंचायत राज चुनावों में भी भाजपा का दबदबा रहा है। खासकर पिछले दस साल से चार विधानसभा क्षेत्रों में तो भाजपा का एकतरफा माहौल बना रहा, लेकिन इस बार भाजपा को जालोर जिले की पांचों सीटों पर छींकें आनी शुरू हो गई है। यही वजह है कि अब भाजपा ने भी पांचों सीटों पर स्टार नेताओं के दौरे शुरू करवा दिए है। हालांकि भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि भाजपा हर चुनाव को आसान नहीं लेती, उसे चुनाव के हिसाब से ही लिया जाता है, लेकिन जालोर जिले में जिस प्रकार से इस बार स्टार नेताओं के दौरे करवाने शुरू किए जा रहे है, इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं न कहीं भाजपा में सीट खोने का डर सताने लगा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
इस बार पांचों सीटों पर स्टार प्रचारक करेंगे सभाएं

आपको बता दें कि वर्ष 2013 में मोदी लहर के कारण जालोर जिले की सांचौर सीट को छोड़कर शेष रानीवाड़ा, जालोर, भीनमाल व आहोर में भाजपा ने जीत हासिल की थी। वर्ष 2018 में भी भाजपा ने जालोर व आहोर सीट पर प्रत्याशी चेंज किया और उसके बाद परिणाम आये तो वही चारों सीट पुनः भाजपा के खाते में गई, लेकिन राज्य में सरकार कांग्रेस की आ गई। इस लिहाज से चार सीटों पर भाजपा दस साल से काबिज रही। इस बार चारों जीती हुई सीटों पर फिर से भाजपा ने विधायकों को मैदान में उतार दिया, लेकिन टिकट मिलने के बाद जब प्रत्याशी मैदान में जाने लगे तो जवाब देना मुश्किल हो गया, जो दस साल से काबिज है उनके लिए एंटीइंकम्बेंसी भी बनी हुई है।

Advertisement
विज्ञापन

इस कारण मुकाबला कड़ा होते देख पार्टी भी सचेत हो गई, इस कारण सभी सीटों पर स्टार प्रचारकों के दौरे शुरू कर दिए हैं। जबकि वर्ष 2018 में भाजपा ने जालोर जिले में अमित शाह की जनसभा करवाई थी। लेकिन इस बार पांचों जगह जनसभा होगी। जानकारी के मुताबिक 18 नवम्बर को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आहोर मुख्यालय व सांचौर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसी प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 18 नवम्बर को भीनमाल में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह भी 21 नवम्बर को रानीवाड़ा व जालोर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस सम्बंध में भाजपा के दिल्ली विधायक व जालोर चुनाव प्रभारी अजय महावर ने आहोर में प्रेसवार्ता कर बताया कि भाजपा हर मुकाबले को अतिउत्साह में नहीं लेती। राजस्थान में अपराध व महिला सुरक्षा को लेकर जनता बदलाव के मूड में है।

विज्ञापन
21 को राहुल गांधी भी आएंगे आकोली

इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी 21 नवम्बर को जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों की जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके लिए आकोली में जनसभा का आयोजन होगा। राहुल गांधी 2018 में भी जालोर आये थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भीनमाल में 10 नवम्बर को जनसभा को सम्बोधित कर चुके है।

Advertisement

Related posts

जिला परिषद की बैठक में जोगेश्वर गर्ग ने सदस्य को दी धमकी, कहा-इस बार आकर बताना, गुस्साए रामाराम ने इस्तीफे की पेशकश की, हुई बहसबाजी

ddtnews

जालोर : श्री वीरमदेव क्षत्रिय शैक्षणिक संस्थान की बैठक में छात्रावास निर्माण व शिक्षा पर हुई चर्चा

ddtnews

विद्यार्थियों के लिए प्रेरक है श्रीमद्भगवद्गीता का अर्जुन  

ddtnews

गांधी जयंती पर युवा कांग्रेस ने आहोर में निकाली भारत जोड़ो सद्भावना यात्रा

ddtnews

रात को घर में घुसकर जीवाराम को मारने का प्रयास करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया

ddtnews

जालोर शिवसेना ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा

ddtnews

Leave a Comment