- 94 वर्षीय सोनी व 93 वर्षीय मीरा ने मत देकर लोकतंत्र में निभाई भागीदारी
- आयोग की पहल को बताया सराहनीय
जालोर . राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव-2023 में प्रथम बार वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक) एवं दिव्यांगजन के लिए होम वोटिंग का प्रावधान किया गया है जिसके तहत जालोर, आहोर, भीनमाल, सांचौर व रानीवाड़ा विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में द्वितीय दिवस बुधवार को होम वोटिंग के तहत गठित मतदान दलों ने मतदान करवाया गया।
भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में जोगाऊ के बूथ नं. 108 में 93 वर्षीय मीरा व बूथ सं. 219 पर 89 वर्षीय सूफी कंवर, रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बूथ नं. 57 के मतदाता समरानी निवासी 81 वर्षीय मकना, जालोर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 158 की मतदाता बैरठ निवासी टीपू पत्नी जगसिंह, बूथ संख्या 224 की मतदाता 82 वर्षीय रीता पत्नी लक्ष्मणसिंह व बूथ सं. 225 के मतदाता 95 वर्षीय छोगालाल पुत्र पोलाराम तथा सांचौर विधानसभा क्षेत्र में विरावा ग्राम की निवासी 94 वर्षीय सोनी पत्नी जगा ने होम वोटिंग के माध्यम से अपना मत डालकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई।
बुजुर्ग मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन चुनावों में वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक) एवं दिव्यांगजन के लिए होम वोटिंग के प्रावधानों को प्रशंसनीय बताया।
दिव्यांग मतदाता इशाक खान ने मतदान कर होम वोटिंग की सराहना की
विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर होम वोटिंग के तहत जिले की आहोर, जालोर, भीनमाल, सांचौर व रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांग मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक होम वोटिंग के माध्यम से मतदान किया।
जालोर विधानसभा क्षेत्र में सांगाणा के बूथ संख्या 14 के मतदाता दिव्यांग इशाक खान पुत्र हबीब ने होम वोटिंग से मतदान के पश्चात् दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा की जा रही होम वोटिंग को लोकतंत्र की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण बताया।