जालोर .विधानसभा चुनाव को लेकर जालोर भाजपा प्रत्याशी व विधायक जोगेश्वर गर्ग ने अपने चुनाव प्रचार को लेकर उम्मेदाबाद मंडल में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
मीडिया प्रभारी व नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने बताया कि भाजपा विधानसभा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग ने जनसंपर्क के दौरान कई गांवों का दौरा किया। साथ ही उम्मेदाबाद मंडल में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। जनसंपर्क के दौरान गर्ग ने उम्मेदाबाद,धोरा,कुआंवेर,खरल,ओटवाला,सायला,वालेरा,मोकनी,चौराउ,आसाणा,थलवाड़,लोदराउ,तुरा,धनानी,खेड़ा,वीराना सहित कई गांवों का दौरा किया। जोगेश्वर गर्ग ने आमजन से अपील की कि सभी मिलकर प्रदेश में कमल खिलाने के लिए एक हो जाए। इस दौरान जिलामहामंत्री पुखराज राजपुरोहित, विधानसभा चुनाव संयोजक दीपसिंह धनाणी, उम्मेदाबाद मंडल अध्यक्ष गणपतसिंह राव, सायला मंडल अध्यक्ष नेनमल लखारा, वरद सिंह पोथेड़ी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित थे।