जालोर. जिले में 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. राजू नारायण स्वामी, मिताली बद्योपाध्याय व ई.श्रीधर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन व जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैनिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में ईवीएम व वीवीपेट मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया।
निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव-2023 में जिले की पॉचों विधानसभा क्षेत्रों में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों का द्वितीय रेण्माईजेशन के तहत जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1663 बीयू (बैलेट यूनिट) व सीयू (कन्ट्रोल यूनिट) एवं 1801 वीवीपेट मशीनों का रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया के उपरान्त विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल आंवटन किया गया।
*रिटर्निंग अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश*
पर्यवेक्षकों ने विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर आयोजित ईवीएम व वीवीपेट के रेण्डमाईजेशन के दौरान उपस्थित रिटर्निंग अधिकारियों को सम्पूर्ण ईवीएम कमिशनिंग के कार्य की पूर्ण वीडियोग्राफी करवाने, सुरक्षा व्यवस्था, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को कमिशनिंग एवं मॉक पोल की सूचना देने सहित आवश्यक इंतजामों को लेकर निर्देशित किया।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार, प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव सहित पांचों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।