*102 वर्षीय भूरी देवी और 98 वर्षीय खियाराम ने मत देकर लोकतंत्र में निभाई भागीदारी*
जालोर 14 नवंबर। राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव-2023 में प्रथम बार वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक) एवं दिव्यांगजन के लिए होम वोटिंग का प्रावधान किया गया है जिसके तहत जालोर, आहोर, भीनमाल, सांचौर व रानीवाड़ा विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में प्रथम दिन मंगलवार को होम वोटिंग के तहत गठित मतदान दलों ने मतदान करवाया गया।
भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में घासेड़ी के बूथ नं. 221 में 102 वर्षीय भूरी देवी, रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बूथ नं. 69 के मतदाता करवाड़ा ग्राम निवासी 98 वर्षीय खियाराम, जालोर विधानसभा क्षेत्र में उनड़ी के 92 वर्षीय मोडाराम, आहोर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 17 के मतदाता भंवरानी ग्राम के निवासी 85 वर्षीय बगदाराम ने होम वोटिंग के माध्यम से अपना मत डालकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई।
बुजुर्ग मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन चुनावों में वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक) एवं दिव्यांगजन के लिए होम वोटिंग के प्रावधानों को प्रशंसनीय बताया। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत पावटा के सेदरिया बालोतान ग्राम में बूथ संख्या 198 में 81 वर्षीय कानसिंह, रानीवाड़ा के दहीपुर में 81 वर्षीय महिला वोटर प्रेमा पुत्र जगमालाराम, भंवरानी के बूथ संख्या 17 में 85 वर्षीय तलसी देवी पत्नी पोलाराम, मैत्रीवाड़ा की 89 वर्षीय वादू देवी पत्नी कोलाजी, थलवाड़ के बूथ संख्या 85 में 84 वर्षीय पेपी देवी सहित जिले की पांचों विधानसभाओं में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक मतदान किया।
*दिव्यांग मतदाताओं ने भी उत्साह से किया मताधिकार का प्रयोग*
विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर मंगलवार से प्रारंभ हुई होम वोटिंग के तहत जिले की आहोर, जालोर, भीनमाल, सांचौर व रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांग मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक होम वोटिंग के माध्यम से मतदान किया।
जालोर विधानसभा क्षेत्र में बाकरा के बूथ संख्या 134 में 53 वर्षीय दिव्यांग चन्द्रा पत्नी जोधाराम ने होम वोटिंग से मतदान के पश्चात् दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा की जा रही होम वोटिंग को लोकतंत्र की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण बताया।
*जिला निर्वाचन अधिकारी ने होम वोटिंग का लिया जायजा*
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने जालोर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न होम वोटिंग स्थलों पर पहुंचकर मतदान कार्य का जायजा लिया तथा मतदान दल कार्मिकों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोटिंग करवाने को लेकर निर्देशित किया।
*2171 मतदाताओं के लिए 56 मतदान दल*
जालोर जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2171 मतदाता होम वोटिंग करेंगे इनमें वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्या 1887 एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 284 है जिनके लिए 56 मतदान दलों को नियुक्त किया गया है जिनमें 41 मूल मतदान दल व 15 आरक्षित मतदान दल है, जिन्हें सोमवार को प्रशिक्षण उपरांत विधानसभावार रवाना किया गया।
*होम वोटिंग के लिए विधानसभावार मतदान दलों का गठन*
विधानसभा क्षेत्र आहोर में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 375 एवं दिव्यांग मतदाता 92 है जिनके लिए 10 मतदान दल, जालोर विधानसभा में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 348 एवं दिव्यांग मतदाता 82 है जिनके लिए 10 मतदान दल, भीनमाल में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 181 एवं दिव्यांग मतदाता 25 है जिनके लिए 11 मतदान दल, विधानसभा सांचौर में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 504 एवं दिव्यांग मतदाता 53 है जिनके लिए 14 मतदान दल तथा रानीवाड़ा विधानसभा में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 479 एवं दिव्यांग मतदाता 32 है जिनके लिए 11 मतदान दलों को लगाया गया हैं।