- वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन होम वोटिंग के जरिए डाल सकेंगे अपना वोट
- मतदान दल होम वोटिंग के लिए मतदान सामग्री लेकर हुए रवाना
- 14 से 21 नवम्बर तक मतदान दल पात्र मतदाताओं के घर जाकर करेंगे वोट एकत्रित
जालोर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान होम वोटिंग के लिए सोमवार को वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर के परिसर में आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण के उपरांत मतदान दल मतदान सामग्री लेकर रवाना हुए।
होम वोटिंग के लिए नियुक्त मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव-2023 में प्रथम बार वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक) एवं दिव्यांगजन के लिए होम वोटिंग का प्रावधान किया गया है। उन्होंने मतदान दलों में नियुक्त प्रभारी पीआरओ, पीओ-1, माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफर व पुलिसकर्मी को निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार होम वोटिंग के कार्य को पूर्ण निष्ठापूर्वक सम्पन्न करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही।
विधानसभा आम चुनाव के नियुक्ति अनुभाग के प्रभारी अधिकारी एवं सीईओ रोहित कुमार ने बताया कि होम वोटिंग के सम्बंध में कार्यक्रम और रूट चार्ट तैयार कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
नियुक्ति अनुभाग के सहायक प्रभारी एडीईओ माध्यमिक मोहनलाल परिहार बताया कि मतदान दलों द्वारा होम वोटिंग के लिए प्रत्येक पात्र मतदाता के घर जाकर वोट एकत्रित करने के लिए प्रथम भ्रमण 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक किया जायेगा एवं प्रथम भ्रमण में अनुपस्थित पाये जाने वाले मतदाताओं के घर जाकर वोट एकत्रित करने के लिए द्वितीय भ्रमण 20 से 21 नवम्बर तक किया जायेगा।
प्रशिक्षण के दौरान जालोर तहसीलदार हंसराज राठौड़, जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, डाइट प्रधानाचार्य भैराराम चौधरी, एसीबीईओ रमेश खोरवाल, प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी जगदीश रामावत व युनूस खां, प्रोग्रामर महेन्द्र बालोत, शेरसिंह राणावत सहित मतदान दल में नियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे।
2171 मतदाताओं के लिए 56 मतदान दल
जालोर जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2171 मतदाता होम वोटिंग करेंगे, इनमें वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्या 1887 एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 284 है जिनके लिए 56 मतदान दलों को नियुक्त किया गया है जिनमें 41 मूल मतदान दल व 15 आरक्षित मतदान दल है, जिन्हें सोमवार को प्रशिक्षण उपरांत विधानसभावार रवाना किया गया।
होम वोटिंग के लिए विधानसभावार मतदान दलों का गठन
विधानसभा क्षेत्र आहोर में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 375 एवं दिव्यांग मतदाता 92 है जिनके लिए 10 मतदान दल, जालोर विधानसभा में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 348 एवं दिव्यांग मतदाता 82 है जिनके लिए 10 मतदान दल, भीनमाल में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 181 एवं दिव्यांग मतदाता 25 है जिनके लिए 11 मतदान दल, विधानसभा सांचौर में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 504 एवं दिव्यांग मतदाता 53 है जिनके लिए 14 मतदान दल तथा रानीवाड़ा विधानसभा में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 479 एवं दिव्यांग मतदाता 32 है जिनके लिए 11 मतदान दलों को लगाया गया हैं।
होम वोटिंग व डाक मतपत्र से मतदान करवाने को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
सोमवार को प्रातः डीओआईटी सभागार में आयोजित वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने होम वोटिंग को लेकर रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों व कार्मिकों के साथ बैठक कर निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अनुपस्थित मतदाता एवं आवश्यक सेवाओं में नियुक्त कार्मिकों के लिए पीवीसी सेन्टर के माध्यम से मतदान करवाने को लेकर निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसान निष्ठापूर्वक निष्पक्ष व पारदर्शी होम वोटिंग के आयोजन को लेकर रिटर्निंग अधिकारियो को निर्देशित किया।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा, उप पंजीयक ममता लहुआ, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक मोहनलाल परिहार, डाइट प्रधानाचार्य भैराराम चौधरी उपस्थित रहे तथा रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं कार्मिक वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।