DDT News
rajasthan assembly elections 2023जालोरभीनमालराजनीति

मुख्यमंत्री गहलोत बोले – भीनमाल से वनवास खत्म कर दो, मेरी सरकार बन जाएगी

जालोर. जालोर जिले के भीनमाल मुख्यालय पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। यहां भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचौर विधानसभा क्षेत्रों की जनसभा हुई। सम्बोधन में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि 14 साल में तो श्रीराम जी का भी वनवास पूरा हो गया था, यहां तो 15 साल से कांग्रेस हार रही है।

गहलोत ने जनता से कहा कि इस बार जीता दो तो मेरी फिर से सरकार बन जाएगी। भीनमाल में हुई इस जनसभा के दौरान वातावरण को देखते हुए हेलीकॉप्टर उड़ान में समय के अभाव का ख्याल रखते हुए मुख्यमंत्री ने महज करीब सात मिनट का ही भाषण दिया। इसमें इस बार जालोर जिले की पांचों सीटों को जिताने की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने खूब योजनाएं लागू की है, उनका फायदा आमजन को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने यहां भीनमाल जिला बनाने के मामले पर चुप्पी साधी।प्रत्याशी समरजीतसिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार कार्यकाल में सरकार ने कई विकास कार्य करवाये है और कई निर्माणाधीन है। दुबारा सरकार बनने पर आसानी रहेगी। इस दौरान सांचौर प्रत्याशी सुखराम विश्नोई, रानीवाड़ा प्रत्याशी रतन देवासी, हरीश परिहार, जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, उमसिंह चांदराई, हीरालाल बोहरा, शैलेश देवासी, श्रीमती विमला बोहरा, प्रवक्ता योगेंद्रसिंह कुम्पावत, शिवनारायण विश्नोई, गोदाराम देवासी, सुनील पुरोहित, पूर्व प्रधान मोहब्बतसिंह, देराम विश्नोई समेत मौजूद रहे।

Advertisement

आपको बता दें कि जालोर जिले की पांच सीटों में से सांचौर को छोड़कर शेष चार सीटों पर कांग्रेस लगातार दो बार से हार रही है, जबकि भीनमाल सीट लगातार तीन बार हार चुकी है। यहां भीनमाल सीट पर इस बार फिर से कांग्रेस ने पूर्व विधायक डॉ समरजीतसिंह को टिकट देकर मैदान में उतारा है। इनके सामने 1993 से लगातार सातवीं बार टिकट लेकर आए पूराराम चौधरी का मुकाबला है। जनसभा से पहले हेलीपेड पर माली समाज के लोगों ने गहलोत का स्वागत किया।

विज्ञापन

सातवीं पास को बार बार जीताकर हंसी का पात्र बन रही भीनमाल की जनता

इससे पहले जनसभा को कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। जिला उपाध्यक्ष ईशराराम विश्नोई ने कहा कि पिछले लगातार तीन बार से ऐसे व्यक्ति को जिताया जा रहा है, जो केवल कॉमेडी करता है। पीएचडी धारक व्यक्ति के सामने सातवी पास तीन बार से जीत गया और कोई काम नहीं करवा पाया, इस कारण भीनमाल की जनता भी हंसी का पात्र बन चुकी है। दूसरे क्षेत्रों के लोग हम पर हंसते है। इसी प्रकार यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक थांवला ने कहा कि धर्म की राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का समय आ गया है, हमें विकास को जिताने की आवश्यकता है। इस दौरान श्रवण ढाका, सीएल गहलोत, जयंतीलाल घांसी समेत ने सम्बोधित किया।

Advertisement

Related posts

बागी बसपा उम्मीदवार लालसिंह को घेरने की नई रणनीति में जुटी कांग्रेस, गहलोत ने किया गम्भीर मंथन

ddtnews

जालोर में राजीविका मेला : मिलेंगे गोबर के दीपक और बाजरी के बिस्किट

ddtnews

खेल सप्ताह के तहत कबड्डी व सतोलिया में खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह

ddtnews

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही पात्र व्यक्तियों को किया जायेगा लाभांवित

ddtnews

हाइफा हीरो कप के पहले मैच में अर्बुदा क्लब ने जीत हासिल की

ddtnews

मारवाड़ी युवा मंच जालौर के शिविर में 311 यूनिट रक्तदान

ddtnews

Leave a Comment