जालोर. विधानसभा आम चुनाव-2023 की नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत अंतिम दिवस सोमवार को जिले में 63 अभ्यर्थियों ने 82 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। उप निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्रसिंह ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत नाम निर्देशन प्रस्तुति के अंतिम दिवस सोमवार को आहोर विधानसभा क्षेत्र से सरोज चौधरी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से 4 नामांकन, छगनसिंह ने भारतीय जनता पार्टी से 1 नामांकन, रणे खाँ ने आम आदर्मी पार्टी से 2 नामांकन, मसराराम ने बहुजन समाज पार्टी से 1 नामांकन, करणसिंह ने शिवसेना से 3 नामांकन, गोपाराम ने आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से 2 नामांकन व छगनाराम ने गण सुरक्षा पार्टी से 1 नामांकन तथा मादाराम ने निर्दलीय के रूप में 2 नामांकन एवं सूरज, चंदन सिंह, प्रताप आंजना, मदनलाल, पिरेन्द्र कुमार, भूदरमल, पारसमल, हनुमानसिंह भाटी, गोविन्द राम, करण राईका, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, भेराराम, रामदेव व अजाराम जोमाराम ने निर्दलीय के रूप में 1-1 नामांकन दाखिल किया। वहीं जालोर विधानसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश चौहान ने बहुजन समाज पार्टी से 1 नामांकन व कान्तिलाल ने रचनात्मक मोर्चा से 1 नामांकन एवं रामलाल मेघवाल ने निर्दलीय के रूप में 2 नामांकन एवं पवनी देवी, भगवानाराम व मादाराम ने निर्दलीय के रूप में 1-1 नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए।
इसी प्रकार भीनमाल विधानसभा क्षेत्र से पूराराम चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी से 2 नामांकन, डॉ समरजीत सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से 4 नामांकन, फोजाराम ने बहुजन मुक्ति पार्टी से 1 नामांकन, रेखाराम चौधरी ने अभिनव लोकतंत्र पार्टी से 1 नामांकन, कृष्ण कुमार राजपुरोहित ने अभिनव राजस्थान पार्टी से 1 नामांकन व दलाराम ने आजाद समता पार्टी (कांशी राम) से 1 नामांकन तथा मांगे खान, टीकमा राम भाटी, मोहनलाल, भुपेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, ललित कुमार व भैरसिंह ने निर्दलीय के रूप में 1-1 नामांकन दाखिल किया।
इसी प्रकार रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से लाखाराम ने बहुजन समाज पार्टी से 2 नामांकन, नरपत सिंह ने बहुजन मुक्ति पार्टी से 1 नामांकन, रमेश कुमार ने स्वतंत्रता अभिव्यक्ति पार्टी से 1 नामांकन व भरत कुमार ने आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से 1 नामांकन तथा अमृतलाल पुरोहित, मसरूराम व पारसाराम ने 1-1 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। वही सांचौर विधानसभा से देवजी पटेल ने भारतीय जनता पार्टी से 3 नामांकन, दानाराम ने भारतीय जनता पार्टी से 1 नामांकन, रामलाल ने आम आदमी पार्टी से 4 नामांकन, रमेश बिश्नोई ने 1 नामांकन, शमशेर अली सैय्यद ने बहुजन समाज पार्टी से 2 नामांकन, सुरेश सागर ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से 1 नामांकन, शंकर लाल दर्जी ने नेशनल जनमंडल पार्टी से 1 नामांकन तथा जीवाराम ने निर्दलीय के रूप में 2 नामांकन एवं कानाराम, गोरधनराम, ओखगर, भलेनाथ व दिनेशसिंह ने 1-1 नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।