DDT News
rajasthan assembly elections 2023जालोरराजनीतिसांचौर

कांग्रेस सरकार ने सांचौर को माफियाओं की राजधानी बना दिया – शेखावत

  • भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल जनसभा कर किया नामंकन दाखिल

जालोर. विधानसभा क्षेत्र सांचौर सेे भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी देवजी पटेल के समर्थन में सोमवार को बाबा रूगनाथ पुरी डेयरी में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की विशेष उपस्थिति में एक जनसभा का आयोजन हुआ।इसके बाद देवजी पटेल ने अपना नामांकन दाखिल किया। जनसभा को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा है कि देवजी पटेल को टिकिट देना शीर्ष नेतृत्व का फैसला था, मैं आपके अपार स्नेह को देख कर निश्चित हो गया हूं कि विजयीश्री हमारे पक्ष में होगी।

उन्हाने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों के साथ धोखा कर सता में आई परन्तु वादे पूरे नहीं करने के कारण हजारों किसानों की जमीने निलाम करवा दी। जिससे आहत होकर कई किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है। शेखावत ने युवाओं के रोजगार पर बात रखते हुए कहा कि सरकार ने बेराजगारी भत्ता तो नहीं दिया लेकिन 17 बार पेपर जरूर लीक करवा दिया। जिसके कारण 70 लाख नौजवानों का भविष्य अंधकार की गर्त में चला गया हैं।

Advertisement

मंत्री ने कहा कि सांचौर में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चोपट हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कहा सांचौर माफियाओं की राजधानी बन चुकी है, यहा बजरी माफिया, शराब माफिया, पेपर माफिय नित नये माफिया बनते जा रहे जो एक चिंता का विषय हैं। भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल ने कांग्रेस सरकार को कठघरे में लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के इस कुशासन एवं भ्रष्ट तंत्र से किसानों सहित आमजन पीड़ित है , नर्मदा नहर पर बात रखते हुए कहा कि वर्तमान में नर्मदा परियोजना की स्थिति बहुत ही खराब इसको संचालित करने व रखरखाव एवं साफ-सफाई का बजट केवल भ्रष्टाचार में जा रहा है, जिससे क्षेत्र का किसान अत्यंत पीड़ित है।

भाजपा प्रत्याशी पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य नर्मदा का पानी आमजन सहित कमांड क्षेत्र के हर खेत तक पानी पहुचाने का है, इसके लिए अतिरिक्त वितरिकाओं का निर्माण भी करना पड़ता तो पीछे नहीं हटेंगे। पूर्व मंत्री व सिरोही भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी ने संबोधन करते हुए कहा कि वर्तमान प्रत्याशी ने संसदीय क्षेत्र सहित सांचौर क्षेत्र में पिछले 15 सालों से सेवा की है इसी को ध्यान में रखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने इन्हें आपके बीच भेजा है।

Advertisement

डीसा विधायक प्रवीण माली, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, जालोर जिला प्रमुख राजेश राणा, महंत तीर्थगिरी, संजय भाई देसाई, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रमेश राणा, लक्ष्मीचंद जैन, जिला प्रभारी महेन्द्रसिंह बोहरा, जिला महामंत्री शीला विष्नोई, हनुमान प्रासाद भादु, मोडसिंह, रामगोपाल बुडिया, भोमसिंह बालेरा, नरपतसिंह अरणाय, चौथाराम कोली, चुनीलाल पुरोहित, भोमाराम पुरोहित ने भी जनसभा को संबोधित किया।

विज्ञापन

नामांकन सभा के दौरान कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली

जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह एवं सिरोही भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी के नेतृत्व में भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा। जिसमें अमराराम देवासी डभाल, हाजाराम देवासी जाजुसन, रूपाराम देवासी झाब, राणाराम देवासी झेराल, नरसीराम देवासी मेडा, बेचराराम देवासी फालना, बाबुलाल देवासी डेडवा, तलसाराम देवासी गोमी, हरजीराम देवासी डभाल, सांवलाराम देवासी बडसम, मोगाराम देवासी सरवाणा, ओखाराम देवासी, जगदीश देवासी सांचौर, हिराराम देवासी फालना, शकराराम विरोल, सांवलाराम झेराल, खंगाराम देवासी झेरोल, जीवाराम देवासी गलीफा, दगाराम देवासी बागली ,चमनाराम देवासी झेराल, राणाराम देवासी, मानाराम देवासी झेरोल, पुनमाराम देवासी ,हिराराम जगाराम वचनाराम, अनाराम देवासी, चमनाराम देवासी, हरजीराम देवासी डबाल, अमराराम मेघवाल धुडवा, बिजलाराम मेघावल धुडवा, मफाराम मेघवाल धुडवा, नगाराम मेघवाल धुडवा, डामराराम, मफाराम राम, माबताराम पुरोहित सीलु, पुनमाराम पुरोहित सीलु, धुडाराम दर्जी, वगतराम भील सीलु सहित अन्य लोगों ने भाजपा की सदस्याता ग्रहण की।

Advertisement

संतों का रहा सान्निध्य

महंत भरतनाथ महाराज कमालपुरा, मंहत तीर्थगिरी महाराज, महंत हंसीगिरी रतोडा, मंहत पूनमपुरी गालासन, सायडा महंत सहित संत महात्माओं का सानिध्य रहा।

Advertisement

Related posts

जालोर नगर मंडल की कार्यकारिणी घोषित

ddtnews

लोकपाल ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों का किया निरीक्षण

ddtnews

ट्रेन से गिरने से मोदरा के विक्रमसिंह की मौत

ddtnews

कांग्रेस की बैठक में 22 को देश व्यापी प्रदर्शन की तैयारियों पर हुई चर्चा

ddtnews

भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने सुंधा माता के दर्शन किए, जिले में युवा मोर्चा के संगठन की जानकारी ली

ddtnews

रानीवाड़ा व जसवंतपुरा ब्लॉक के सोनोग्राफी केंद्रों का किया निरीक्षण

ddtnews

Leave a Comment