- दो बार हारे सवाराम का टिकट काटा
जालोर. जिले की आहोर सीट पर शनिवार देर रात को कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी। इस बार कांग्रेस ने पूर्व जिला परिषद सदस्य व कांग्रेस कमेटी की जिला उपाध्यक्ष सरोज चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। यहां लगातार दो बार हारने वाले सवाराम पटेल का टिकट काटा गया है। आहोर सीट पर करीब चार दशक बाद कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को मौका दिया है।
विशेष कोटे से सरोज ने पाई टिकट
दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने सरकार रिपीट करने के उद्देश्य के चलते उदयपुर अधिवेशन में कुछ गाइडलाइन तैयार की थी, साथ ही युवाओं व महिलाओं को मौका देने तथा हर वर्ग तक अपनी पहुंच कायम करने के लिए दायरा निर्धारित किया था, उस दायरे के तहत आहोर में कई दावेदारों के बीच सरोज चौधरी टिकट लाने में सफल हुई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने अधिवेशन में तय किया था कि लगातार दो बार बीस हजार से ऊपर व एक बार तीस हजार से अधिक मतों से हारने वाले उम्मीदवारों को इस बार मौका नहीं दिया जाएगा। इस श्रेणी में आहोर से सवाराम पटेल तथा जालोर की मंजू मेघवाल के टिकट काटे गए है। दोनों वर्ष 2018 के चुनाव में 30 हजार से अधिक मतों से हार गए थे। आहोर सीट पर नए चेहरे की तलाश थी, दावेदारों की सूची भी लंबी थी, लेकिन नवोदयन की श्रेणी से सरोज चौधरी पर मुहर लग गई।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने बुद्धिजीवी वर्ग को जोड़ने के लिए कई श्रेणियां बनाई है, जिसमें एक श्रेणी स्व राजीव गांधी के जवाहर नवोदय विद्यालय मिशन की भी है। कांग्रेस का मानना है कि नवोदय विद्यालयों में पढ़े युवाओं को भी विशेष कोटे से पार्टी से जोड़कर मौका देना चाहिए ताकि विचारधारा को मजबूत किया जा सके। नवोदयन कोटे से राजस्थान से तीन दावेदार थे, जिसमें दो पुरुष व एक महिला दावेदार थीं, राजस्थान में एक टिकट इस श्रेणी के खाते में देना तय किया गया था, इस कारण नवोदयन के रूप में सरोज चौधरी का चयन किया गया है। आपको बता दें कि सरोज चौधरी जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा (बाड़मेर) की विद्यार्थी रही है। बात इतिहास की करें तो 1980 के दशक में आहोर से कांग्रेस ने समुन्द्र कंवर को टिकट दिया था इसके बाद अब चार दशक बाद एक बार फिर से कांग्रेस ने महिला को टिकट दिया है।
कांग्रेस ने दो बदलाव किए, दोनों पर महिला
जालोर जिले की पांच विधानसभा सीटों में से सांचौर, रानीवाड़ा व भीनमाल पर पुराने प्रत्याशियों को मौका दिया गया है। जबकि जालोर व आहोर सीटों पर टिकट बदले है, दोनों पर कांग्रेस ने महिलाओं को मौका दिया है। जबकि भाजपा ने केवल सांचौर सीट पर ही बदलाव किया है।
भाजपा और कांग्रेस के कई प्रत्याशी अंतिम दिन करेंगे नामांकन
नामांकन प्रक्रिया का सोमवार 6 नवम्बर को अंतिम दिन है। इसी के तहत जालोर जिले में भाजपा व कांग्रेस के कई प्रत्याशी सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। इसी कड़ी में सांचौर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल, भीनमाल से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ समरजीत सिंह, आहोर से कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी व शिवसेना के प्रत्याशी करण सिंह थांवला नामांकन भरेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया कि सोमवार 6 नवम्बर को सांचौर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवजी भाई पटेल के नामांकन पत्र पेश करने से पहले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बाबा रूगनाथपूरी डेयरी के पास भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। जिला मीडिया संयोजक भावेश सोनी ने बताया कि नामांकन से पहले बाबा रूगनाथ पूरी डेयरी में आम सभा को संबोधित किया जायेगा उसके बाद सभी के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा।