जालोर. सांचौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल ने दांतिया, सीलु, लालपुर, तांतड़ा, इटादा, कारोला व डावल सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल 6 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। इस उपलक्ष में उन्होंने बाबा रघुनाथपुरी डेयरी में अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के लिए एक विशाल सभा का भी आयोजन किया है।
सीलु में लोगों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
विधानसभा क्षेत्र सांचौर के ग्रामीण मंडल सीलु के ग्रामीणों मोबताराम पुरोहित, पूनमाराम पुरोहित, नानजीराम पुरोहित, धुड़ाराम पुरोहित, वेलाराम भील और नरसीराम देवासी ने भाजपा का दामन थामा। भाजपा मंडल अध्यक्ष हंजारीराम पुरोहित ने बताया कि कई लोगों ने भाजपा सदस्यता ली।
Advertisement