जालोर. फूलों की नगरी बेंगलुरु के खेतेश्वर भवन में सर्वसमाज की तरफ से जालोर से भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग एवम् आहोर से भाजपा प्रत्याशी छगनसिंह राजुरोहित का स्वागत किया गया।
मीडिया प्रभारी व नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने बताया कि बेंगलुरु के खेतेश्वर भवन में सर्व समाज की तरफ से जालोर से भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग एवम आहोर से प्रत्याशी छगनसिंह राजुरोहित का प्रवासी मतदाताओं द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत सत्कार के लिए गर्ग व राजपुरोहित ने सभी का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।
गर्ग ने सभी प्रवासी मतदाताओं से मतदान के लिए जालोर आने की बात कही व सभी को आमंत्रित किया। राजपुरोहित ने भी कहा कि आप सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूँ कि आप अपने परिवार के साथ पधारे और सबसे बड़े पर्व में अपनी सहभागिता निभाएं। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक दीपसिंह धनानी, वरदसिंह पांथेड़ी, रगाराम देवासी, मादाराम चौधरी एवम् रणजीत राजपुरोहित का भी स्वागत किया गया। सर्व समाज की तरफ से सभी समाज के प्रमुख एवम् भारी संख्या में प्रवासी बंधु मौजूद रहे।