जालोर. विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए एवं चुनाव तैयारियों का जायजा लेने तथा कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित हेतु प्रदेश सह प्रभारी और भाजपा राष्ट्रीय सचिव विजय रहाटकर की अध्यक्षता में भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल के आवास पर चुनाव प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधानसभा के विभिन्न बूथ प्रभारी,कार्यकर्ताओं एवं मंडल अध्यक्षों के बीच सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने की रणनीति और भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के प्रचार प्रसार पर बल दिया।
बैठक के दौरान प्रदेश सह प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाकी पार्टियों चुनाव केवल सत्ता में आने के लिए लड़ती है, लेकिन भाजपा का चुनाव लड़ने का लक्ष्य केवल जनता की सेवा कर उनकी भलाई करना है।
टिकट के मामले देवजी पटेल का कोई हस्तक्षेप नहीं – प्रदेश सह प्रभारी
प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर ने अपने वक्तव्य में टिकट पर स्पष्टीकरण करते हुए कहा कि टिकट के मामले में देवजी ने कुछ हस्तक्षेप नहीं किया है, उन्होंने कभी विधायक के टिकिट की मांग नहीं की, यह शीर्ष नेतृत्व का फैसला है और उसी के अनुरूप हुआ है। हमें अब पार्टी के साथ रहकर चुनाव लड़ कर अपने साथी को मजबूत करना है।
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच अपना वक्तव्य रखते हुए भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल ने कहा कि हमेशा मेरी वैचारिकता किसानों के बीच और किसानों के हित के लिए रही है उसी की तर्ज पर मेरा लक्ष्य अंतिम टेल तक पानी पहुंचाना तथा बिजली की सुचारिता का रहेगा। विधानसभा क्षेत्र में जीरा और ईसबगोल की महत्ता को बताते हुए यहां पर एक प्रोसेसिंग हब स्थापित करने को लेकर बात कही। साथ ही उन्होंने बताया कि यहां पर विभिन्न जिलों की भांति यहां पर विस्तृत एक मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण होना आवश्यक है, जिससे मध्यम वर्ग एवं मेधावी छात्र पढ़कर एक डॉक्टर के रूप में अपना भविष्य उज्जवल कर सके।
बैठक में उपस्थित प्रदेश मंत्री अनंत राम बिश्नोई ने बताया कि यह चुनाव कोई प्रत्याशी नहीं बल्कि हर कार्यकर्ता लड़ रहा है इसके लिए हम पर पूरजोर मेहनत करनी होगी। जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने बताया कि हमें मिलजुल एकता स्थापित करते हुए यह चुनाव लड़ना है। बैठक में पूर्व जिला प्रमुख बन्ने सिंह गोहिल,किसान मोर्चा अध्यक्ष धुखाराम पुरोहित ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पार्टी के हितों तथा पार्टी के निर्देशानुसार कार्य करने को लेकर बात कही।