DDT News
rajasthan assembly elections 2023जालोरराजनीति

जालोर आरक्षित सीट पर भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग ने दाखिल किया नामांकन, बोले- फूलों जैसा माहौल लग रहा है…,

जालोर. जालोर एससी आरक्षित सीट पर भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के बाद गर्ग ने कहा कि उन्हें माहौल फूलों जैसा महसूस हो रहा है। इससे पहले पंचायत समिति के सामने जनसभा हुई। जिसमें वक्ताओं ने सम्बोधित किया। उसके बाद रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। बाद में प्रस्तावकों के साथ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। गर्ग का यह छठा मौका है, इससे पहले पांच बार भाजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े और चार बार विधायक भी बने है।

विज्ञापन

चुनाव मीडिया प्रभारी व नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने बताया कि जालोर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में जोगेश्वर गर्ग ने अपना नामांकन जिलाध्यक्ष राव श्रवणसिंह बोरली के साथ रहकर पेश किया। प्रस्तावक के रूप में जबरसिंह तुरा उपस्थित रहे। नामांकन प्रस्तुत करने से पूर्व जनसभा का आयोजन हुआ। जनसभा में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, हिमाचल से पधारे विधायक व जालौर विधानसभा प्रभारी बलवीर वर्मा, जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत, अमीचंद जैन सहित कहि वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग के समर्थन में उद्बोधन दिया। जनसभा का संचालन नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावार व भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेंद्रसिंह सिसोदिया ने किया।

Advertisement
विज्ञापन

जनसभा के दौरान जिला प्रमुख राजेश राणा, नगर परिषद सभापति गोविंद टाक, प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित, सायला प्रधान ढोमी देवी, विधानसभा चुनाव संयोजक दीपसिंह धनाणी, सह संयोजक जबरसिंह तूरा, जिलामहामंत्री पुखराज राजपुरोहित, हरीश राणावत, प्रकाश छाजेड़, डॉ मंजू मेगवाल, भारताराम चौधरी, अम्बालाल व्यास, मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबराम देवासी, रमेश राणा,मंजू सोलंकी, मिश्रीमल मेघवाल, मंडल अध्यक्ष ऐडवोकेट सुरेश सोलंकी, गणपतसिंह बगेड़िया, नेनमल लकारा, उदयसिंह दादाल, महेंद्रसिंह भागली, तलसाराम चौधरी, भूपेंद्र देवासी, भवानीसिंह, रामप्रकाश चौधरी, संजय बोराणा, रतन सुथार, रवि सोलंकी, अशोक गुर्जर, ललित महावर, सुरेश सुंदेशा, परमवीरसिंह भाटी, मेथी देवी, छेल कवर, भागीरथ गर्ग, तखतसिंह तालियांना, कालूराम राजपुरोहित, चन्द्रकान्त सुंदेशा, अचलसिंह परिहार, उत्तमचन्द गर्ग, अमन मेहता, राजेन्द्र टाक, हीराराम देवासी, दिनेश बारोट, रमेश माली, महेश भट्ट, अमर भाई मोदी, प्रकाश खत्री, मनोहर राणा, बगदाराम मेघवाल, छगन दास रामावत, हेमेंद्रसिंह बगेड़िया, दलपत बोहरा, जुटाराम सोलंकी, पहाड़सिंह राव, जवानाराम सुथार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

बस्ते का बोझ कम करने की पहल

ddtnews

सब नेशनल सर्टिफिकेट: केन्द्रीय दल ने किया एसएनसी सर्वे का अवलोकन

ddtnews

जालोर के सिनेमा में पठान फ़िल्म का विरोध कर रही शिवसेना, 26 जनवरी को हॉल बंद कराने की धमकी

ddtnews

दोनों देवरों के हाथों में थी कुल्हाड़ियां, घर बर्बाद करना चाह रहे थे क्रूर देवर, जेल भेजा

ddtnews

बिशनगढ़ पुलिस ने 1 किलो 60 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ddtnews

मोहन पाराशर श्रेष्ठ सहकारी बैंक अध्यक्ष से सम्मानित

ddtnews

Leave a Comment