DDT News
rajasthan assembly elections 2023जालोरराजनीतिसांचौर

देवजी पटेल बोले- मैंने एमएलए की टिकट नहीं मांगी…फिर भी सांचौर की भलाई के लिए नाराज जीवाराम-दानाराम के पैर पकड़ने को तैयार हूं

जालोर. विधानसभा क्षेत्र सांचौर के विभिन्न समाजों के प्रबुद्ध लोगों की बैठक हुई। क्षेत्र के सर्वसमाज के लोगों एकत्रित होकर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी एवं पूर्व प्रत्याशी दानाराम चोधरी के आवास पर जाकर आग्रह किया कि सब एकजुट होवें। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि सांचोर में व्याप्त भ्रष्टाचार, अपराध, अत्याचार पर अंकुश लगे तथा क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित हो। सर्व के समाज के प्रमुख लोगों सहित पार्टी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियो एवं वरिष्ठ कार्यकताओं ने रविवार को जीवाराम चैधरी एवं दानाराम चौधरी के आवास पर जाकर विधानसभा चुनाव में सांचोर से सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी का साथ देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आपस में मनमुटाव भुलाकर सांचोर क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं, जंगलराज से मुक्त करने एवं महिलाओं के सम्मान के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

विज्ञापन

भारतीय जनता पार्टी सांचोर से प्रत्याशी देवजी पटेल ने कहा कि मुझे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि मैंने पूर्व में कभी विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग नहीं की। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि संगठन की विचारधारा हमेशा रही है कि पहले राष्ट्र, फिर पार्टी, तत्पशात् हम कि तर्ज पर देश के प्रधानमंत्री मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं एवं सांचौर की आम जनता सहित किसान भाईयों के लिए जीवाराम एवं दानाराम के पैर पकड़ने के लिए तैयार हूँ। सांचोर विधानसभा क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के नर्मदा का पानी देने, अपराधिक घटनाओं की रोकथाम, महिलाओं की सुरक्षा, व्यापारियों की सुरक्षा, युवाओं को रोजगार देने सहित क्षेत्र के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी सहित छतीस कौम के पंच-प्रमुखों के साथ हमेशा तैयार हूं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड चुकी है, हत्या, लुटमार, चोरी-डकैती दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। क्षेत्र में अराजकता का माहौल है, लोग घर से बाहर निकलने से डर रहे है, इन सबके समाधान के लिए अपना अमूल्य मत एवं समर्थन देकर भाजपा को विजयी करे तथा राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनावें। ताकि यूपी, गुजरात की तर्ज पर राजस्थान में विकास के नये आयाम स्थापित हो।

Advertisement

भाजपा के जालोर जिला प्रभारी एवं दिल्ली विधायक अजय महावर ने कहा कि पार्टी में टिकट मांगने का प्रत्येक कार्यकर्ता का हक है, लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का निर्णय सर्वोपरि मानकर उनके द्वारा घोषित उम्मीदवार को सभी मिलकर एवं साथ रहकर कमल को खिलाना है।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सांचोर में सबसे ज्यादा मतदाता भारतीय जनता पार्टी से है, सभी मतदाता सही मत का उपयोग करे तो सांचोर से भाजपा की जीत निश्चित है।

Advertisement
विज्ञापन

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जालोर जिला प्रभारी एवं दिल्ली विधायक अजय महावर, राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, भूपेन्द्र देवासी, पूर्व जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, पूर्व जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन, मोतीराम चौधरी, पूर्व प्रधान हनुमानप्रसाद भादू, जिला परिषद प्रतिनिधि चोथाराम कोली, जिला परिषद सदस्य जयंति पुरोहित, महेन्द्र चौधरी, भोमाराम खत्री, राणा देवीसिंह सुराचंद, रूपाराम माली, मंडल अध्यक्ष रामगोपाल बुडिया, हंजारीराज पुरोहित, अर्जुनसिंह सरवाना, सांवलाराम माली, महेन्द्रसिंह झाब, चुन्नीलाल पुरोहित, नरपतसिंह अरणाय, हरिया देवासी, डाॅ शिला बिश्नोई, उपप्रधान प्रतिनिधि गजेन्द्रसिंह कारोला, व्यापार संघ अध्यक्ष हरीष पुरोहित सीलु, महानंद राठी, डभाल सरपंच मोडसिंह, पूर्व सीबीईओ भंवरलाल सैन, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि धिराराम चौधरी, तेजाराम गरडाली, डामराराम सिद्धेष्वर, मंजीराम किलवा, नीमदान चारण सुराचंद, जोगसिंह पुरोहित गलीफा, रामचंद्र पुरोहित अचलपुर, मदनसिंह किलवा, भोमाराम पुरोहित, धर्माराम सुथार पूर्व सरपंच, जीवाराम, उर्मिला दर्जी, ईषराराम चौधरी सहित भारतीय जनता पार्टी जिला परिषद सरस्य, पंचायत समिति सदस्य, पार्षद, सरपंच सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

सांसद पटेल ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत हर घर से मिट्टी संग्रहण कर ग्राम अमृत वाटिका में पौधरोपण किया

ddtnews

भंडारा महोत्सव में उमड़ा भक्तों का हुजूम

ddtnews

प्रभावित परिवारों को सरकार देगी बेहतर व्यवस्थाए, उनकी सहमति से ही बनेगा नया जोशीमठ : सीएम धामी

Admin

जालोर में मैत्रीपूर्ण शतरंज प्रतियोगिता में विकास राव ने बाजी मारी

ddtnews

जालोर महोत्सव में इस बार कुमार विश्वास, शबनम विरमानी, यूफॉनी बैंड सहित परंपरागत व्यंजन व बुक फेयर होंगे प्रमुख आकर्षण

ddtnews

आमजन की पानी से संबंधित समस्याओं का मौके पर निवारण करने के लिए 15 जून से 15 जुलाई तक चलेगा अभियान

ddtnews

Leave a Comment