जालोर. जिले के आहोर थाना क्षेत्र के हरजी में गरबा कार्यक्रम में काले नाग को नृत्य करवाना दो युवकों के लिए भारी पड़ गया, इस मामले में वन विभाग की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेजा गया और काले नाग को जंगल में छोड़ा गया।
व्हाट्सएप पर वीडियो देख की कार्रवाई
जालोर उप वन संरक्षक देवेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि राज्य स्तरीय वन्यजीव संरक्षण संबंधित वाटसअप ग्रुप से प्राप्त काले नाग के प्रदर्शन का वीडियो मिला, जिसमें 24 अक्टूबर 2023 को रात्रि में हरजी गांव में गरबा कार्यक्रम में काले नाग का प्रदर्शन करने की सूचना 25 अक्टूबर 2023 को प्रातः मिली।
इसी सूचना के आधार पर क्षेत्रीय वन अधिकारी जालोर को मौके पर भेजकर उक्त घटना की सत्यता की और जांच उसी दिन करवाई। गरबा मण्डल हरजी के आयोजकों द्वारा विक्की डांसर उर्फ विष्णु गेहलोत एवं उसके साथ एक अन्य आरोपी को इस कार्यक्रम में काले नाग का प्रदर्शन कर डांस हेतु बुलाने एवं वीडियो संबंधि कार्यक्रम करने की पुष्टी की। आयोजकों द्वारा विक्की डांसर के मोबाइल नम्बर प्राप्त कर जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देश पर साइबर सेल, जालोर द्वारा आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर क्षेत्रीय वन अधिकारी जालोर के नेतृत्व में ईश्वरसिंह राव मय टीम भेजकर विक्की डांसर उर्फ विष्णु गेहलोत पुत्र ताराराम मेघवाल को ग्राम सिणला, तहसील – जैतारण, जिला ब्यावर से अल सुबह दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को पूछताछ की।
विक्की डांसर ने बताया कि उसने काले नाग का कार्यक्रम करने के लिए चुरू जिले के सुजानगढ़- तहसील के ग्राम देवाणी निवासी सुरेन्द्र पुत्र चंदगीनाथ जोगी को बुलाया था ,एक अन्य कार्यक्रम करने के बहाने विक्की डांसर द्वारा उसको काले नाग के साथ जोधपुर बुलाकर पूछताछ के लिए जालोर लाया गया। 27 अक्टूबर 2023 घटना स्थल का मौका मुआयना करवाकर तस्दीक कर घटनाक्रम सही होने पर उक्त दोनों आरोपियों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दोनों को गिरफ्तार कर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, आहोर के समक्ष पेश किया। उन्होंने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा। वन्यजीव को प्राकृतिक आवास में छोडने का निर्णय किया। इससे पूर्व इसी वन्यजीव का पशु चिकित्सालय से स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण करवाकर स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र जारी किया।