जालोर. विधानसभा क्षेत्र सांचौर सेे भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी देवजी पटेल ने मंगलवार को नेहड़ क्षेत्र के रतोड़ा, मालासर, प्रजापतिनगर, आमली, जाणीपुरा (आरवा) सहित विभिन्न गांवो में मठ मंदिरों में दर्शन कर संत-महात्माओं से आशीर्वाद लिया तथा ग्रामीणों से संवाद कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल ने मंगलवार को रतोड़ा में मंहत हंसगिरी महाराज से आशीर्वाद लेकर ग्रामीणों से राष्ट्रसेवा एवं विकास के लिए संकल्पित एवं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने की अपील की।
इसी प्रकार उन्होने मल्लकेश्वर महादेव मंदिर मे दर्शन कर ग्रामीणों से संवाद कर क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं, जंगलराज से विधानसभा क्षेत्र को मुक्त करने एवं महिलाओं के सम्मान के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।
भाजपा प्रत्याशी पटेल ने आमली में खेड़ा हनुमानजी के दर्शन कर जिला परिषद सदस्य जयंतीलाल पुरोहित के निवास पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत कर ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होने जाणीपुरा आरवा में मानव सेवा दत्तात्रेय आश्रम में साध्वी हेमलतादत्त से आशीर्वाद भी लिया।
इस दौरान चितलवाना भाजपा मण्डल अध्यक्ष सांवलाराम माली, टांपी-डुगरी मण्डल अध्यक्ष हुकमाराम जाट, राणादेवीसिंह सुराचंद, गिरधारी राम डावल, गोविन्द पुरोहित हिंडवाडा, द्वारकाराम माली, नीमदान चारण, गंगदाराम, विरसिंह टांपी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।