- नाबालिग से दुष्कर्म का मामले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
- दो दिन पूर्व नाबालिग को भगाकर ले गया था आरोपी शिक्षक
- नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपित शिक्षक गिरफ्तार पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ
- आरोपी शिक्षक भीनमाल के एक सरकारी विद्यालय में है कार्यरत
जालोर. जिले के भीनमाल में एक बार फिर शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक द्वारा अपने ही विद्यालय की एक नाबालिग छात्रा को भगाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना कारित की गई। मामला शहर के एक सरकारी विद्यालय का है, जहां शिक्षक ने अपने ही विद्यालय की नाबालिग छात्रा को भगा कर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना 2 दिन पूर्व की है।
आरोपी शिक्षक मंगलाराम बिश्नोई द्वारा विद्यालय की नाबालिग छात्रा को भगाकर ले गया, इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व नाबालिग के पिता ने आरोपी शिक्षक मंगलाराम के विरुद्ध नाबालिग को भगाकर ले जाने की रिपोर्ट दी थू। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी मंगलाराम सरकारी अध्यापक को बाड़मेर से हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। आरोप है कि सरकारी विद्यालय के शिक्षक मंगलाराम द्वारा नाबालिग को विद्यालय से 21 अक्टूबर को भगा कर ले गया, जिसकी रिपोर्ट परिजनों की ओर से पुलिस थाने में दी गई।
जिस पर पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी शिक्षक मंगलाराम को दस्तयाब किया गया और पूछताछ की गई। जिस पर आरोपी द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद पोक्सो एक्ट में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी से पुलिस की पूछताछ और अनुसंधान चल रहा है।