DDT News
rajasthan assembly elections 2023जालोरराजनीति

जालोर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के अनूठे प्रत्याशी, प्रथम से लेकर छठी बार प्रत्याशी

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023

जालोर. विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट वितरण में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मार ली है। जालोर संसदीय क्षेत्र में 8 में से छह सीट पर प्रत्याशी उतार दिए है। यहां सभी के क्रम ऐसे जो एक से लेकर छह बार हो रहे है। इसमें सांचौर में पहली बार, आहोर में दूसरी बार, पिंडवाड़ा में लगातार तीसरी बार, सिरोही में चौथी बार, रेवदर में पांचवी बार व जालोर सीट पर छठी बार उसी व्यक्ति को मौका दिया गया है।

जालोर लोकसभा संसदीय क्षेत्र की आठ में से छह सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। इनमें से केवल एक ही सीट पर चेहरा बदला है जिस सीट को भाजपा लगातार तीन बार हार चुकी है।

Advertisement
विज्ञापन

इस कारण वहां चेहरा बदलकर सांसद देवजी पटेल को मैदान में उतारा गया है, हालांकि शुरुआती में अन्य दावेदारों ने जरूर नाराजगी दिखाई है,लेकिन भाजपा के अन्य नेताओं ने भरोसा जताया है कि सांचौर सीट भी बीजेपी आसानी से जीत लेगी।

बाकी सीटों की बात करें तो सिरोही जिले की तीनों सीटों पर पुराने ही उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है।

Advertisement

यहां लगातार चौथी बार

सिरोही विधानसभा सीट पर ओटाराम देवासी को लगातार चौथी बार टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। देवासी ने 2008 व 2013 में भाजपा को बड़ी जीत दिलाई थी, 2018 में निर्दलीय के रूप में सहानुभूति लेकर संयम लोढ़ा से हार गए थे। लेकिन पार्टी ने इस बार फिर ओटाराम देवासी पर मजबूत उम्मीदवार के रूप में भरोसा जताया है।

लगातार तीसरी बार उम्मीदवार

इसी प्रकार एसटी आरक्षित आबू पिंडवाड़ा सीट पर भी बीजेपी ने पुराने चेहरे को उतारा है, यहां समाराम गरासिया को लगातार तीसरी बार टिकट दिया गया है। 2003, 2013 व 2018 में समाराम को टिकट दिया और उन्होंने जीत दिलाई, 2008 में भाजपा ने टिकट बदला था जिस कारण यहां हार झेलनी पड़ी थी। इस बार फिर समाराम को मैदान में उतारा है।

Advertisement

लगातार पांचवी बार उम्मीदवार

एससी आरक्षित रेवदर सीट की बात करें तो यहां लगातार चार बार के विधायक रहे जगसीराम कोली पर भरोसा जताते हुए भाजपा ने पांचवी बार टिकट थमाई है। यहां 2003 से लगातार कोली बीजेपी को जीत दिला रहे हैं, पार्टी ने फिर से इन पर भरोसा जताया है।

गर्ग को छठी बार मौका

जालोर जिले की बात करें तो 5 में से 3 सीटों पर बीजेपी अपने प्रत्याशी उतार चुकी है। जालोर एससी आरक्षित सीट पर जोगेश्वर गर्ग को छठी बार टिकट दिया गया है, वे चार बार विधायक रह चुके है।

Advertisement
विज्ञापन

यहां दूसरी बार मौका

वही आहोर सीट पर भी भाजपा ने लगातार छगनसिंह राजपुरोहित को रिपीट किया है। बीजेपी ने इन आठ सीटों में से विधायक के रूप में पहली बार प्रत्याशी केवल सांचौर के देवजी पटेल है, शेष सभी पहले विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। इधर कांग्रेस की बात करें तो आठ में से एक भी सीट पर पार्टी प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है।

Advertisement

Related posts

जालोर में गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए इन्हें किया जायेगा सम्मानित

ddtnews

राष्ट्रीय एकता दिवस पर होगा रन फाॅर यूनिटी दौड़,मार्च पास्ट और शपथ का आयोजन

ddtnews

दुःखद खबर : सड़क दुर्घटना में जालोर कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष भाटी समेत तीन की मौत, चार गंभीर घायल

ddtnews

बालिकाएँ हर बाधा को पार कर सफलता की उड़ान भर सकती है- जिला कलक्टर

ddtnews

ट्रांसफॉर्मर बदलने की एवज में सांकड़ का जेईएन 4 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ddtnews

भीनमाल में पाराशर के स्वागत में पूराराम बोले- दोनों सरकारों ने काम नहीं किया, जवाब में सुखराम ने कहा- फिर विधायक क्यों बने हो…,

ddtnews

Leave a Comment