- चिकित्सा विभाग की टीम ने सरत ग्राम में बुखार के रोगियों का सर्वे किया
- एंटीलार्वा एक्टीविटी करने के साथ ही स्लाइड कलेक्शन लिया गया
जालोर . अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा जालोर जिले के सरत ग्राम में मलेरिया फलसिपरम के कारण दो बच्चों की हुई मौत पर शुक्रवार को उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं जोन जोधपुर, सुनील बिष्ट एवं सीएमएचओ रमाशंकर भारती के निर्देशन में सरत ग्राम पहुंच कर 30 टीमों द्वारा सम्पूर्ण सरत गाँव में बुख़ार के रोगियों का सर्वे करवाकर एंटीलार्वा एक्टिविटी करवाई गई और स्लाइड कलेक्शन लिया गया। गांव में कुल 640 लोगों के खून के सैंपल लिए गए।
गौरतलब है कि मलेरिया के प्रकोप से दो बच्चों की मौत हो जाने पर चिकित्सा विभाग द्वारा उप निदेशक स्वास्थ्य जोन जोधपुर ले निर्देशन में संपूर्ण गांव में सर्वे तथा ब्लड सैंपलिंग का कार्य करवाया जा रहा है जिससे रोग पर प्रभावी रोकथाम किया जा सके। वही स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सरत ग्राम की नालियों की साफ-सफ़ाई करवाई गई तथा इकट्टा हो रहे पानी में बर्न आयल डालने के साथ ही निकासी एवं फॉगिंग की कार्यवाही की गई। चिकित्सा विभाग की टीम में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य चिकित्साकर्मी एवं स्थानीय प्रशासन के कार्मिक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।