जालोर. विधानसभा चुनावों को लेकर मतदान केंद्र का जालोर विकास अधिकारी चिदम्बरा परमार ने शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया नारणावास में स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी ने पेयजल , विद्युत ,रेम्प , मतदान केंद्र के कमरे आदि के बारे में बूथ लेवल अधिकारी डूंगर सिंह दहिया से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर रूप सिंह राठौड़ नारणावास , ग्राम विकास अधिकारी लच्छा राम प्रजापत व महेंद्र कुमार , पाबू सिंह बालोत, खुशाल सिंह , बगा राम ,प्रेम प्रकाश ,उषा कुमारी , जेठा राम आदि मौजूद थे। इसी प्रकार धवला गांव में स्थित मतदान केंद्रों का बीडीओ ने निरीक्षण किया एवं बूथ लेवल अधिकारी रूप सिंह धवला जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।
Advertisement