- जिला निर्वाचन अधिकारी ने इलेक्शन आइकन का किया स्वागत
जालोर . राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जालोर जिले के 5 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को जिला इलेक्शन आईकन की नियुक्ति का अनुमोदन किया है।
जिले में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता लाने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नियुक्त इन 5 इलेक्शन आईकन का जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने जिले में स्वीप गतिविधियों के संचालन व मतदान प्रतिशत बढ़ाने में आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है जिसे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि राजकीय सेवा में कार्यरत राष्ट्रीय स्तरीय मुक्केबाज वरूण शर्मा, लीना यादव, डिम्पल तंवर व किशन गहलोत तथा अंतराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता खिलाड़ी हिमानी को विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान जिला इलेक्शन आईकन चुना गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त इन आईकन का उपयोग जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ-साथ ऑडियो-वीडियो संदेश जारी कर मतदाता जागरूकता गतिविधियों में हो सकेगा।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, स्वीप प्रभारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार, सहायक प्रभारी भैराराम चौधरी उपस्थित रहे।