जालोर. विधानसभा चुनावों को लेकर बरती जा रही सतर्कता के तहत जालोर पुलिस ने करीब 48 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात व नकदी जब्त की है। पुलिस अधीक्षक मोनिका सैन ने बताया कि जिले में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर अवैध रूप से नकदी का लेन-देन, शराब व अन्य मादक पदार्थों का वितरण एवं अन्य संदिग्ध सामग्री का वितरण कर मतदाताओं को प्रलोभन देने वाले लोगों की निगरानी एवं धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी रामेश्वरलाल, वृत्ताधिकारी रतनाराम देवासी के सुपरविजन में तथा कोतवाल राजेन्द्रसिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सरहद महेशपुरा में जोधपुर से जालौर आने वाली राजस्थान परिवहन निगम की रोडवेज बस में चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति देवेन्द्रसिंह पुत्र ओमवीरसिंह वर्मा सोनी निवासी महावीर कॉलोनी, रातानाड़ा, जोधपुर के पास पाया गया संदिग्ध स्थिति में बिना किसी वैध बिल / परिवहन अनुज्ञापत्र सोने के जेवरात कुल वजन 600.616 ग्राम, चांदी के गहने कुल वजन 10.393 किलोग्राम व कीमती नगीने तथा कुल 04 लाख रूपये नकद मिले। जिनका कुल अनुमानित मूल्य 48 लाख 20,000 रुपए है जो संदिग्ध परिस्थिति में होने से जब्त कर मालखाना में जमा करवाया गया।
जालोर पुलिस ने रोडवेज बस से बिना बिल के 48 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी जब्त की
Advertisement