DDT News
अपराधजालोर

दासपां की सरकारी स्कूल में शिक्षक ने बालिका से की छेड़छाड़, POCSO ACT में मामला दर्ज, शिक्षक निलंबित

जालोर. जिले के भीनमाल निकटवर्ती दासपा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के साथ एक अध्यापक द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि अध्यापक पारसाराम विद्यालय की ओर से एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। जिसको लेकर गुरुवार को विद्यालय के बाहर छात्र-छात्राओं ने रास्ते को बंद कर प्रदर्शन करते हुए शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग की।

विज्ञापन

विद्यार्थियों का आरोप है कि छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर विद्यालय की अन्य छात्राओं से बातचीत की गई उसके बाद विद्यालय की अध्यापिकाओं को भी इस संबंध में बताया। जिस पर विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा आरोपी शिक्षक के विरुद्ध एक्शन लेने की बात कहते हुए विद्यालय की बदनामी होने का हवाला देते हुए बात को दबाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों के साथ छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया इसके भीनमाल पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को बढ़ता देख पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत चारण, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खंगार सिंह और उपखंड अधिकारी पूनम चौधरी भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली। मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। वहीं शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

Advertisement
विज्ञापन

इधर मामले को लेकर उपखंड अधिकारी पूनम चौधरी सीबीईओ खंगार सिंह, विद्यालय में ग्रामीण और छात्र-छात्राओं से मामले को लेकर पीड़ित छात्रा से जानकारी ली । इसके बाद आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग में निलंबित कर दिया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है। मामले को लेकर भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत चारण में बताया कि शिक्षक दासपा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक अध्यापक द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। जिस पर विद्यार्थियों ने रास्ते को बंद करके प्रदर्शन किया। जिस पर मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। देर शाम को पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल अध्यापक को विभाग की ओर निलंबित से निलंबित कर दिया है।

विज्ञापन

Advertisement

Related posts

 पंचायतीराज व नगरीय निकाय उपचुनाव के लिए संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू

ddtnews

जालोर में गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह से पहले एक स्कूल में मुख्य अतिथि बने मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग

ddtnews

independence day 2023 : पाली रेंज के 31 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी पदक से सम्मानित, सांचौर से राठौड़ तो जालोर से राव, हुड्डा और चौधरी भी सम्मानित

ddtnews

नारणावास में 6 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

ddtnews

हिंदी के स, श व च के उच्चारण को सुधारने के लिए जालोर पीजी कॉलेज में लगेगी कक्षा, कोई भी ले सकेगा भाग

ddtnews

सांथू : हाथों में मेहंदी रचाकर दिया संदेश “बालपन में विदाई, जीवन की बर्बादी”

ddtnews

Leave a Comment