DDT News
जालोरशिक्षा

श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में हुआ कन्या पूजन का आयोजन

जालोर. निकटवर्ती भागली सिंधलान में नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीनाथ पब्लिक माध्यमिक विद्यालय भागली सिंधलान में कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य यह है कि बच्चों के मन में मस्तिष्क को दूषित करने वाले अनेक साधन वातावरण में है और विद्यालय में सार्वजनिक और सामूहिक कन्या पूजन बालकों के मन में आ रहे है विभिन्न विकारों को दूर करने का विनम्र प्रयास है।कन्या पूजन में जब कन्या के पैर धुलते है तो साथ में मन का मैल भी धुलता है।

विज्ञापन

इस अवसर पर विद्यालय के संचालक जितेन्द्र सिंह काबावत ने छात्राओं को तिलक लगाकर और गुड़ खिलाकर उनका सम्मान व्यक्त किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक लादूसिंह काबावत ने छात्राओं को उचित भेंट प्रदान कर उनका सम्मान किया।जैसा कि सर्वविदित है कि यह कार्यक्रम जालोर के शिक्षक संदीप जोशी के नवाचारों की देन हैं जिन्होंने यह कार्यक्रम शुरू किया था।जो वर्तमान में देशभर के विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है।जैसा कि संदीप जोशी बताते है कि कन्या पूजन कार्यकम दुष्कर्म और छेड़छाड़ के खिलाफ एक मनोवैज्ञानिक शिक्षण पद्धति के रुप में कन्या पूजन का आग्रह करने पर समाज और विद्यालयों में इसकी स्वीकार्यता लगातार बढ़ रही है।यह बहुत अच्छा संकेत है।इस अवसर पर विद्यालय की इक्यावन छात्राओं का कन्या पूजन किया गया जिसमें करीब चार सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया ।सभी विद्यार्थियों ने कन्याओं के पैर धोए और उनके चरण स्पर्श कर उनका सम्मान किया।

Advertisement
विज्ञापन

इस अवसर पर विद्यालय के संचालक जितेन्द्र सिंह काबावत ने बताया कि कन्या पूजन वैदिक काल से चली आ रही परंपरा है जो लगातार होने वाले विदेशी आक्रमण और आधुनिक पश्चिमी संस्कृति के बढ़ते प्रभाव के कारण भारतीय संस्कृति का निरंतर लोप हो रहा है।भारतीय संस्कृति व सभ्यता को बचाए रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की निरंतर आवश्यकता है। उन्होंने प्रसिद्ध शिक्षाविद् संदीप जोशी को धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षको की इस देश को आवश्यकता है जो भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बचाए रखे।इस अवसर पर विद्यालय के सभी स्टाफ जेठू सिंह रेवत, हेमराज कुमार,जोगेश सैन,किरण माली, रेणुका सैन,रमेश परिहार व अन्य मौजूद रहे।

विज्ञापन

Advertisement

Related posts

बागोड़ा ने भीनमाल को हरा दिया, प्रवीण का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ

ddtnews

जालोर का जलवा : हेल्दी लीवर डिजिटल जागरूकता प्रतियोगिता में जालोर जिला राज्य में दूसरे स्थान पर

ddtnews

प्रजापत समाज ने मनाया ठाकुर जी मंदिर का पंद्रहवाँ वार्षिकोत्सव

ddtnews

बलात्कार केस को कमजोर करने की एवज में 4 लाख की रिश्वत के आरोप में मंडार थानाधिकारी को दो दलालों के साथ गिरफ्तार किया

ddtnews

आखिर पांच दिन का क्यों होता है दीपावली पर्व

ddtnews

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

ddtnews

Leave a Comment