- विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर विभिन्न अनुभागों के प्रभारी व सह प्रभारियों की बैठक सम्पन्न
जालोर. संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सभी अधिकारी समन्वय एवं टीम भावना से कार्य करते हुए चुनाव कार्य सफल रूप से संपादित करने के लिए जिम्मेदारी व सतर्कता से कार्य करें। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने अनुभागों से संबंधित दायित्वों का निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पालना किया जाना सुनिश्चित करें।
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी मंगलवार सायंकाल विधानसभा चुनाव-2023 के को लेकर विभिन्न अनुभागों के प्रभारी व सह प्रभारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर गठित विभिन्न अनुभागों द्वारा की गई तैयारियों एवं कार्या की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने चुनाव संचालन, सामान्य व्यवस्था, प्रंशिक्षण, आदर्श आचार संहिता, एमसीएमसी सेल, कानून एवं शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष व निर्वाचन अभियोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि मतदान केन्द्रों पर एएमएफ व ईएमएफ सुविधाएं उपलब्ध करवाने, सुविधा केन्द्र एवं दिव्यांगजनों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने, आदर्श मतदान केन्द्र, महिला मतदान केन्द्र, युवा मतदान केन्द्र की स्थापना विधानसभावार निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार किये जाने की बात कही।
उन्होंने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति द्वारा किये जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि व्यय संवेदनशील पॉकेट्स की पहचान एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण एवं आदर्श आचार संहिता की पालना गंभीरता के साथ करते हुए एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी द्वारा समुचित पर्यवेक्षण जारी रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने मतदान दलों के प्रशिक्षणों को गंभीरतापूर्वक आयोजित किये जाने के साथ-साथ सी-विजिल एप, एनजीआरएस पोर्टल की सतत् निगरानी के साथ सूचना संप्रेषण एवं नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करने की बात कही। संभागीय आयुक्त ने निर्वाचन लेखा, मतपत्र मुद्रण, डाक मतपत्र एवं एबसेंन्टी वोटर्स व होम वोटिंग, आईटी प्रकोष्ठ, शिकायत निवारण एवं हेल्पलाईन, सांख्यिकी प्रकोष्ठ अनुभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता एवं शिकायत प्रकोष्ठ से जुड़े अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा में शिकायतों का निस्तारण एवं कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने सभी अनुभागों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के सबसे बडे पर्व पर उत्साह के साथ अपने कर्तव्य एवं दायित्व के निर्वहन करने की बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के संबध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत गत विधानसभा चुनावों में न्यूनतम मतदान वाले मतदान केन्द्रों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध रूप से विशेष प्रयास किये जा रहे है।
बैठक में एमसीएमसी सेल द्वारा पेड न्यूज, विज्ञापन अधिप्रमाणन, सोशल मीडिया पर निगरानी, ऑब्जर्वर प्रकोष्ठ, सिंगल विण्डो प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, ईवीएम व वीवीपैट संग्रहण व्यवस्था एवं वितरण, चुनाव भंडार, रसद, पीओएल, वाहनों का अधिग्रहण, रूट चार्ट, मतगणना स्थल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा प्रकोष्ठ, दूरसंचार प्रकोष्ठ के कार्या की प्रगति के संबध में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार, जालोर विधानसभा 142 के रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद सिरवी सहित विभिन्न विभागों के प्रभारी, सहायक प्रभारी एवं निर्वाचन से जुडे अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।