DDT News
जालोर

जवाई के पानी पर हक सहित कई मांगों को लेकर किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

-मौसम में परिवर्तन पर रैली की स्थगित

जालोर। भारतीय किसान संघ ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जवाई बांध के पानी पर जालोर जिले का हक तय करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि जब से जवाई बांध बना है नदी में पानी का बहाव कम हो गया है केवल बांध के भरने पर ही नदी में पानी छोड़ा जाता है। जवाई बांध में जितना पानी भरता है उसका हिस्सा तय करके नदी में पानी छोड़ा जाए जिससे किसानों के कुएं रिचार्ज हो जाए। इसको लेकर जल वितरण कमेटी में निर्णय कर एक तिहाई पानी छोड़ा जाए। साथ ही किसानों ने अतिवृष्टि व अनावृष्टि के कारण किसानों की खरीफ की फसले नष्ट हो गई है। इसको लेकर बीमा कंपनियों से सही सर्वे करवाकर किसानों को आदान अनुदान व बीमा क्लेम दिलाया जाए। वही जवाई नदी में नदी किनारे जिन खेतो का कटाव होकर नदी में तब्दील हो गया है उन ख़्सरो को विभाग जांच कर किसानों के खातेदारी में दर्ज करावे। साथ ही रबी की सीजन में बिजली 8 घण्टे देने व जिले में संचालित हेल्पलाइन नंबर सुचारू करने की मांग की है।

Advertisement
विज्ञापन

मौसम में बदलाव से रैली स्थगित

किसान संघ की ओर से शहर के मलकेश्वर मठ से एक रैली प्रस्तावित थी, लेकिन सोमवार को मौसम बदल गया और बारिश जैसी संभावना को देखते हुए रैली स्थगित कर केवल सभा व ज्ञापन सौंपा गया। मौसम में बदलाव के कारण किसान अपने खेतों में पड़ी फसल को संभालने में लगे ऐसे में रैली का कार्यक्रम किसानों की ओर से स्थगित कर दिया गया। बैठक में भारतीय किसान संघ के संभाग मंत्री रतन सिंह कानिवाड़ा, जिला मंत्री विक्रमसिंह बादनवाडी, सह मंत्री खीमसिंह, अमरसिंह सामुजा, छोगाराम माली, भवरसिंह मिठड़ी, भगाराम माली, जगाराम, ओटाराम चौधरी, सांवलाराम माली, गणपतसिंह सराणा, नरपत सिंह, भोमाराम, मोहनलाल, चक्रवती सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

Advertisement
विज्ञापन

Related posts

डीआरयूसीसी सदस्य भवानीसिंह ने जालोर में रेलवे स्टेशनों पर सुविधा बढ़ाने की रखी मांग

ddtnews

उज्ज्वल इतिहास से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े – रश्मि कंवर

ddtnews

भामाशाह ट्रस्ट ने मांडोली स्कूल कम्प्यूटर लैब का किया उद्घाटन , प्रतिभाओं को किया प्रोत्साहित

ddtnews

गांवों में एक वॉल्व की कमी से झेलनी पड़ती है पेयजल किल्लत

ddtnews

राज्य सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोगों के उत्थान एवं उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए संवेदनशील- डॉ. शंकर यादव

ddtnews

पीएचसी पादरली को बेहतर सुविधाओं के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत मिला राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफिकेट

ddtnews

Leave a Comment