जालोर. जालोर कोतवाली थाना क्षेत्र के ताशखाना बावड़ी इलाके में शुक्रवार रात को चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। जालोर पुलिस उप अधीक्षक रतन देवासी ने बताया कि ताशखाना बावड़ी इलाके में भैराराम वाल्मीकि की उसके कॉलोनी के युवक की ओर से चाकू मारकर हत्या करने की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि भेराराम वाल्मीकि कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। कई मामलों में वो जेल भी जा चुका है। जिस कारण उसकी कई जनों के साथ रंजिश भी थी। पुलिस चाकू मारने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Advertisement