DDT News
जालोरराजनीतिसांचौर

कांग्रेस का गढ़ रही सांचौर सीट पर तीसरी जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने तीन बार के सांसद देवजी पटेल को मैदान में उतारा…जानिए पार्टी ने क्यों जताया भरोसा

जालोर. राजस्थान में 2023 विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की कमजोर 41 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इसमें कांग्रेस का गढ़ रही सांचौर सीट भी शामिल है। यहां इस बार भाजपा ने सांसद देवजी एम पटेल को उम्मीदवार बनाया है। वर्ष 2018 के प्रत्याशी दानाराम चौधरी की टिकट काटी गई है। सांचौर सीट पर बीजेपी लगातार तीन चुनाव हार रही है। इसे देखते हुए पार्टी ने इस बार पहली सूची में टिकट जारी की है। ताकि प्रत्याशी को पर्याप्त समय भी मिल सके।

16 बार में से केवल दो बार ही जीती बीजेपी

सांचौर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 1951 से अब तक 16 बार चुनाव हो चुके। यहां कांग्रेस का गढ़ रहा है। अब तक यहां बीजेपी केवल दो बार ही जीत पाई है। वर्ष 1990 में लक्ष्मीचंद मेहता व 2003 में जीवाराम चौधरी ने भाजपा को बड़ी जीत दिलाई थी। उसके बाद हुए चुनाव में 2008 में जीवाराम चौधरी निर्दलीय जीते तथा 2013 व 2018 में सुखराम विश्नोई कांग्रेस से जीते। इस कारण भाजपा तीसरी जीत हासिल करने के लिए तीन बार से सांसद देवजी एम पटेल को मैदान में उतारा है।

Advertisement
विज्ञापन

बगावत से भाजपा को हुआ था बड़ा नुकसान

वर्ष 2013 की मोदी लहर के बावजूद भाजपा के प्रत्याशी जीवाराम चौधरी सीधी टक्कर में कांग्रेस के प्रत्याशी सुखराम विश्नोई से करीब 24 हजार से अधिक मतों से हार गए थे। इसे देखते हुए भाजपा ने 2018 में जीवाराम का टिकट काटकर दानाराम चौधरी को टिकट दे दिया, लेकिन जीवाराम ने बगावत करते हुए निर्दलीय खड़े हो गए। करीब 49 हजार मत प्राप्त किये। इस बगावत के कारण भाजपा को बुरी हार झेलनी पड़ी। इस बार भी दोनों की ओर से मजबूत दावेदारी की गई, लेकिन पार्टी ने दोनों को छोड़कर नए नाम सांसद और बीजेपी के मजबूत चेहरे देवजी एम पटेल पर दांव खेल दिया।

लोकसभा चुनाव में 17 हजार मतों से आगे रहे थे देवजी

वर्ष 2018 में भले ही सांचौर में भाजपा हार गई, लेकिन उसके कुछ महीने बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सांचौर विधानसभा क्षेत्र से देवजी एम पटेल ने 17 हजार से अधिक मतों से बढ़त ली थी। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने देवजी पटेल पर दांव खेला है।

Advertisement
विज्ञापन

विवादों में रहा है सांचौर का नाम

सांचौर क्षेत्र अग्रेसिव माना जाता है। एक समय नकल प्रकरण के कारण बदनाम रहा है। यहां विशेषकर कानून व्यवस्था को लेकर सदैव सवाल खड़े होते रहे हैं। स्मेक व एमडी समेत मादक पदार्थों की तस्करी के कारण यहां क्षेत्र में लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है। हालांकि राज्य सरकार ने सांचौर को जिला बनाकर कुछ राहत देने की कोशिश की, लेकिन जिले की स्थापना 7 अगस्त 2023 के ही दिन लक्ष्मण देवासी नामक कारोबारी की सरेआम मुख्यालय पर गोलियों से फायरिंग कर हत्या कर दी। उसके बाद से लोगों में आक्रोश माहौल बन गया। इतना ही नहीं सांचौर में जोड़े गए बागोड़ा और रानीवाड़ा क्षेत्र के लोगों ने तो धरना शुरू कर दिया कि उन्हें सांचौर में शामिल नहीं किया जाय। साथ ही सुखराम विश्नोई ने 2013 के कार्यकाल में जो विधायक बनकर भूमिका निभाई थी, वो इस बार राज्यमंत्री बनकर नहीं निभा पाए। उनके विरुद्ध भी एंटीइनकम्बेंसी माहौल बताया जा रहा है।

बुलन्द छवि के हैं देवजी पटेल

देवजी पटेल

जाजुसन के रहने वाले देवजी पटेल के पिता मासिंगाराम पटेल का गुजरात में कारोबार है। परिसीमन के बाद जालोर संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जाति से परिवर्तित होकर सामान्य हो गया था, इस कारण भाजपा भी लोकसभा चुनाव में मजबूत चेहरा तलाश रही थी, जो देवजी पटेल के नाम पर पूरी हुई। जिस कारण 2009 में पार्टी ने करीब 32 वर्ष की उम्र में देवजी एम पटेल को जालोर संसदीय सीट से मौका दिया। प्रदेश में 25 में से बीजेपी के केवल उम्मीदवार जीत पाए थे, उसमें देवजी पटेल की जीत भी शामिल थी। केंद्र में कांग्रेस की यूपीए सरकार में देवजी पटेल में अपनी भूमिका बखूबी निभाई, इस कारण पार्टी ने लोकसभा चुनाव में 2014 में पुनः प्रत्याशी बनाया, इसमें भी करीब पौने चार लाख मतों से जीत हासिल हुई। इसके बाद देवजी जालोर सिरोही क्षेत्र के भाजपा के बड़े चेहरे बन गए। दोनों जिलों में भाजपा पंचायतराज, निकायों समेत सभी चुनावों में मजबूत हुई। इसे देखते पार्टी ने 2019 के चुनाव में भी देवजी को प्रत्याशी बनाया और वे बड़े अंतर से जीते। लगातार तीन बार सांसद रहे देवजी को पार्टी ने सर्वे में मजबूत मानकर अब सांचौर सीट पर प्रत्याशी बनाया है। अब देखना यह है कि मतदाता क्या परिणाम देते हैं।

Advertisement

Related posts

सिलिकोसिस शिविर में 77 खान श्रमिकों के स्वास्थ्य की हुई जांच

ddtnews

हरियाली तीज पर नारणावास क्षेत्र में किया पौधरोपण

ddtnews

बालावत ने जेडआरयूसीसी की बैठक में रेल सुविधाओं पर रखे सुझाव

ddtnews

गुरु तत्व व राष्ट्र तत्व पर गोष्ठी में वक्ताओं ने बताई महत्ता

ddtnews

जरूरतमंद विद्यार्थियों को रूमादेवी सुगणीदेवी अक्षरा छात्रवृति में मिलेंगे 20 लाख रुपए

ddtnews

लालपोल के बाहर घर के कमरे में किरायेदार का शव मिला

ddtnews

Leave a Comment