DDT News
जालोरराजनीतिसांचौर

सांचौर से देवजी पटेल को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार, संसदीय क्षेत्र की शेष 7 में से एक सीट पर मजबूत महिला चेहरा तलाश रही भाजपा

  • महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का प्रावधान लाने के बाद बीजेपी के लिए हुआ जरूरी
दिलीप डूडी @ DDT

 जालोर. भाजपा ने 41 उम्मीदवार की सूची जारी कर दी है। जालोर संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों में से सांचौर पर देवजी पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं शेष सात सीटों में से एक पर महिला चेहरा तलाशा जा रहा है। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चुनाव में लाया गया 33 फीसदी प्रावधान इस चुनाव में लागू तो नहीं हो पाएगा, लेकिन विपक्ष की ओर से मुद्दा खड़ा करने के डर से भाजपा की ओर से हर लोकसभा क्षेत्र में कम से कम एक सीट पर महिला उम्मीदवार खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। चूंकि वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने जालोर संसदीय क्षेत्र की 8 में से एक सीट पर महिला को उम्मीदवार बनाया था, जबकि भाजपा ने एक भी महिला को टिकट नहीं दिया था। वहीं 2013 में एक टिकट दिया था, जिस पर जीत हासिल हुई थी। इस लिहाज से इस बार भी भाजपा की ओर से 8 में से 1 सीट महिला के खाते में डालने का प्रयास किया जा रहा है।

तीन सीटों पर कर रखी है महिलाओं ने प्रबल दावेदारी

इधर, भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने जालोर संसदीय क्षेत्र की आठ में से तीन विधानसभा क्षेत्रों पर प्रबल दावेदारी कर रखी है। ऐसे में भाजपा कोशिश कर रही है कि किस स्थान पर महिला को मौका दिया जाए, ताकि सीट जीत भी सके। वर्ष 2013 में जालोर एससी सीट पर अमृता मेघवाल को मौका दिया गया था, जो करीब 45 हजार मतों से जीती थीं। वर्ष 2018 में भी पार्टी के सामने कुछ अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने भी दावेदारी जताई थी, लेकिन धरातल पर कमजोर होने की वजह से टिकट नहीं दिया गया था।

Advertisement
विज्ञापन

आइए जानते है किन स्थानों पर महिलाओं की है मजबूत दावेदारी

रक्षा भंडारी – पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष तारा भंडारी की पुत्र वधु रक्षा भंडारी सिरोही विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार थी, लेकिन पार्टी ने महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष बनाकर दौड़ से बाहर कर दिया। अब सिरोही विधानसभा सीट पर पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया व अंशु वशिष्ठ जैसी नेता प्रबल दावेदारी जता रही हैं। साथ ही सिरोही की पूर्व प्रधान प्रज्ञाकंवर ने भी दावेदारी जताई है।

डॉ शीला विश्नोई – सांचौर विधानसभा क्षेत्र से डॉ शीला विश्नोई ने भाजपा से प्रबल दावेदारी जताई है, लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से विश्नोई समाज से ही उम्मीदवार बनाये जाने के कारण इनकी दावेदारी कमजोर हो रही है। यहां बीजेपी ने सांसद देवजी पटेल को टिकट दे दिया गया है।

Advertisement

अमृता मेघवाल – जालोर से वर्ष 2013 में विधायक बनी अमृता मेघवाल इस बार भी जालोर सीट से प्रबल दावेदारी कर रही है।

पवनी मेघवाल – भाजपा जिला मंत्री पवनी मेघवाल ने भी इस बार जालोर सीट से उम्मीदवारी पेश की है। पार्टी में एक धड़ा इनकी पैरवी भी कर रहा है।

Advertisement

सरस्वती मेघवाल – जालोर विधायक रहे गणेशीराम मेघवाल की रिश्तेदार सरस्वती मेघवाल का भी नाम इस बार दावेदारी में चल रहा है।

डॉ मंजू मेघवाल – आहोर की पूर्व सरपंच डॉ मंजू मेघवाल ने भी इस बार जालोर सीट से अपनी दावेदारी पेश कर रखी है। इनके ससुर गेनाराम मेघवाल पूर्व में बीजेपी के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Advertisement

मोनिका कुंटल – भाजपा आईटी सेल से जुड़ी हरजी निवासी मोनिका कुंटल ने भी इस बार जालोर से अपनी दावेदारी पेश कर रखी है।

आशा सरगरा – उम्मेदाबाद की सरपंच आशा सरगरा का नाम भी महिला दावेदारों की सूची में शामिल बताया जा रहा है। इनके पिता जामताराम सरगरा भाजपा में लंबे समय से सक्रिय है।

Advertisement
विज्ञापन

गर्ग का विकल्प बनना हुआ बड़ा मुश्किल

जालोर से वर्तमान में जोगेश्वर गर्ग विधायक है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार है। यहां से चार बार विधायक बन चुके है। वहीं जालोर के अलावा अन्य क्षेत्रों से महिला उम्मीदवारों की दावेदारों इतनी मजबूत नहीं है। इस कारण पार्टी को उच्च स्तर पर मंथन करना पड़ रहा है।

Advertisement

Related posts

जालोर में राजीविका मेला : मिलेंगे गोबर के दीपक और बाजरी के बिस्किट

ddtnews

आहोर : ट्रोलर के पीछे टकराई कार, पांच युवकों की मौत, परिजनों ने शुरू किया प्रदर्शन

ddtnews

जोधपुर प्रकरण मामले में भाजपाइयों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की

ddtnews

बागरा : जगनाथ मठ के महंत महेंद्र भारती ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

ddtnews

जालोर जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता

ddtnews

पीर शांतिनाथ महाराज के तृतीय भण्डारा महोत्सव के पांचवे दिन भक्तों का उमड़ा सैलाब, नाथजी के जयकारों से गूंजा कणियागिरी पर्वत

ddtnews

Leave a Comment