- निगरानी हेतु प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल जब्त
- दो जनों को गिरफ्तार कर अवैध बजरी खनन का प्रकरण दर्ज
जालोर. जिले के भीनमाल में अब भी खुलकर बजरी का अवैध खनन व परिवहन हो रहा है। इस पर पुलिस की डीएसटी टीम ने मौके पर जाकर दो डंपर व एक लोडर जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत डीएसटी के उपनिरीक्षक गनी मोहम्मद मय पुलिस जाब्ता की ओर से 07 अक्टूबर 2023 को सरहद नासोली स्थित बांडी नदी पर पहुंचे तो नदी क्षेत्र में से एक लॉडर अवैध बजरी भरते हुए दो डम्पर खड़े मिले एवं एक मोटर साईकिल दिखाई दिया।
बजरी माफियाओं को पुलिस टीम आने की भनक लगने पर अपने वाहनों को छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही कर मौके से एक डम्पर चालक व एक परिचालक को दस्तयाब कर अवैध बजरी खनन कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन डम्पर टाटा हाईवो नंबर आरजे 04 जीसी 4253, टाटा हाईवों बिना नंबरी व एक लोडर जोन डिरी बिना नंबरी व पुलिस टीम पर निगरानी में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल को जब्त किया गया।
साथ ही दस्तयाब सुदा आरोपी चालक मसरूराम पुत्र मेहरामाराम देवासी निवासी पांचला पुलिस थाना सांचौर जिला सांचौर व परिचालक भरत कुमार पुत्र सांवलाराम देवासी निवासी धनवाडा पुलिस थाना भीनमाल जिला सांचौर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा चालकों के विरूद्ध अवैध बजरी खनन के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। मौके से फरार आरोपी विकास पुत्र मफाराम भील निवासी पुनासा व वाहन मालिक परबत सिंह निवासी वणधर पुलिस थाना भीनमाल की तलाश जारी हैं।