DDT News
जालोरभीनमाल

भीनमाल में खुलकर हो रहा अवैध बजरी खनन, डीएसटी टीम ने जाकर पकड़े दो डंपर, दो जनों को किया गिरफ्तार

  • निगरानी हेतु प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल जब्त
  • दो जनों को गिरफ्तार कर अवैध बजरी खनन का प्रकरण दर्ज

जालोर. जिले के भीनमाल में अब भी खुलकर बजरी का अवैध खनन व परिवहन हो रहा है। इस पर पुलिस की डीएसटी टीम ने मौके पर जाकर दो डंपर व एक लोडर जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत डीएसटी के उपनिरीक्षक गनी मोहम्मद मय पुलिस जाब्ता की ओर से 07 अक्टूबर 2023 को सरहद नासोली स्थित बांडी नदी पर पहुंचे तो नदी क्षेत्र में से एक लॉडर अवैध बजरी भरते हुए दो डम्पर खड़े मिले एवं एक मोटर साईकिल दिखाई दिया।

विज्ञापन

बजरी माफियाओं को पुलिस टीम आने की भनक लगने पर अपने वाहनों को छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही कर मौके से एक डम्पर चालक व एक परिचालक को दस्तयाब कर अवैध बजरी खनन कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन डम्पर टाटा हाईवो नंबर आरजे 04 जीसी 4253, टाटा हाईवों बिना नंबरी व एक लोडर जोन डिरी बिना नंबरी व पुलिस टीम पर निगरानी में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल को जब्त किया गया।

Advertisement
विज्ञापन

साथ ही दस्तयाब सुदा आरोपी चालक मसरूराम पुत्र मेहरामाराम देवासी निवासी पांचला पुलिस थाना सांचौर जिला सांचौर व परिचालक भरत कुमार पुत्र सांवलाराम देवासी निवासी धनवाडा पुलिस थाना भीनमाल जिला सांचौर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा चालकों के विरूद्ध अवैध बजरी खनन के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। मौके से फरार आरोपी विकास पुत्र मफाराम भील निवासी पुनासा व वाहन मालिक परबत सिंह निवासी वणधर पुलिस थाना भीनमाल की तलाश जारी हैं।

Advertisement

Related posts

मोहनलाल बने पीपाड़ा गहलोत समाज के अध्यक्ष

ddtnews

चक्रवाती तूफान ‘‘बिपरजॉय’’ के असर में दिनभर छाए रहे बाद, अंतराल में होती रही हल्की बारिश

ddtnews

केसरिया साफा पहन रामसीन में जुटे हजारों भोमिया राजपूत, बोले – उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व हमें भी मिले

ddtnews

स्थायीकरण की मांग को लेकर 11वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा

ddtnews

कामकाजी लड़कियों ने 27 तोला सोना चुराकर मंगेतर को दे दिया, तीन गिरफ्तार

ddtnews

सांसद पटेल की सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात

ddtnews

Leave a Comment