जालोर । दी जालोर सेण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि0, जालोर की 63वीं वार्षिक आमसभा बैंक के प्रधान कार्यालय के सभा भवन में शनिवार को बैंक के हिस्साधारी सहकारी समितियों एवं अन्य समितियों के अध्यक्षों की उपस्थिति में आमसभा सम्पन्न हुई।
आमसभा के दौरान बैंक के प्रशासक एवं जिला कलक्टर निशान्त जैन ने बैंक के वर्ष 2022-23 की अवधि के लेखे प्रस्तुत किये तथा बैंक द्वारा वर्ष 2022-23 में की गई प्रगति से सदस्यों को बैंक की हिस्सा राशि 3896.28 लाख, अमानतें 48341.13 लाख सुरक्षित एवं अन्य कोष 9033.55 लाख ऋण उधार 33874.71 लाख बकाया, बैक का ऋण वितरण 79573.51 लाख, बैंक की ऋण वसूली 95.80 प्रतिशत एवं बैंक की कार्यशील पूंजी 97386.84 लाख इत्यादि के संबंध में अवगत करवाया।
जिला कलक्टर ने बैंक में विभिन्न मामलों में रही कमियों का सुधार करने के साथ ही प्रत्येक ग्राम स्तर पर सभी प्रकार की वित्तीय सुविधाएं सहकारी बैंक एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से समय पर पूर्ण रूप से उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।
बैंक के प्रबंध निदेशक सुनील वीरभान द्वारा बैंक की गत वार्षिक साधारण सभा के कार्यवाही विवरण के साथ ही 63वें वार्षिक प्रतिवेदन में उल्लेखित वर्ष 2022-23 के बैंक कार्य की पुष्टि सदन से प्राप्त की। आमसभा में वर्ष 2022-23 के सन्तुलन चित्र एवं लाभ हानि खातों का अनुमोदन के साथ ही बजट का निर्धारण, वार्षिक कार्य योजना, बैंक की अधिकतम साख सीमा का निर्धारण, ऑडिट अनुपालना की पुष्टि तथा लाभांश के वितरण का अनुमोदन सदन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बैंक के सदस्य नोसरा समिति अध्यक्ष राजवीरसिंह देवडा द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये साथ ही धानोल, हाडेतर, बिजरोल, नेनौल, दूठवा, चौराऊ, गुन्दाऊ, आलवाड़ा, पुनासा, एवं अचलपुर समिति के अध्यक्षों द्वारा ईफको, यूरिया, डीएपी व नैनो यूरिया खाद सहित विविध समस्यों के बारे में अवगत करवाया जिनके निस्तारण के लिए बैंक प्रबंध निदेशक द्वारा आश्वस्त किया गया।
साधारण सभा में प्रबन्ध निदेशक एवं उप रजिस्ट्रार द्वारा बैंक की सभी शाखाओं के अधीनस्थ ग्राम सेवा सहकारी समितियों में वसूली एवं व्यवसाय वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट कार्य करने एवं शाखा स्तर पर अमानत वृद्धि एवं वसूली में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाली समितियों के अध्यक्ष को साफा पहनाकर तथा समिति व्यवस्थापकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक सुशील कौशिक द्वारा किया गया।