DDT News
जालोरराजनीति

जन्मदिन पर पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल का शक्ति प्रदर्शन, बोले- 50 साल राजनीति में गुजारे है, अंतिम सांस तक सेवा करुंगा

  • बड़ी संख्या में समर्थक बधाई देने पहुंचे

जालोर.

जालोर के पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने अपने जन्मदिन के बहाने राजनीतिक शक्ति दिखाई। केशवना की सवेरा रिसोर्ट में एक स्नेहमिनल का कार्यक्रम रखा। जहां रामलाल मेघवाल को बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे। अस्सी वर्षीय पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि करीब पचास साल उन्होंने राजनीति में गुजार दिए है, कार्यकर्ताओं की दुआओं से वे अंतिम सांस तक जनता की सेवा में लगे रहेंगे।

Advertisement
विज्ञापन

रामलाल ने कहा कि वे दुबारा विधायक बने या न बने लेकिन आमजन के बीच सदैव मौजूद रहेंगे। रामलाल मेघवाल ने कहा कि उनका राजनीतिक जीवन इतना लंबा हो गया, कभी भेदभाव नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि जब वे वर्ष 2008 से 2013 तक जालोर के विधायक थे, तब उनके क्षेत्र में एक भी एट्रोसिटी का प्रकरण दर्ज नहीं हुआ था, उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होने दिया। सदैव सर्व समाज को साथ लेकर चलने का प्रयास किया।

पूर्व विधायक ने दिखाई एकजुटता

पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने जन्मदिन के बहाने एकजुटता दिखाने का प्रयास किया। यहां कांग्रेस के पदाधिकारियों समेत मंच पर उन्होंने सर्व समाज के मौजिज लोगों को बिठाया। पूर्व जिलाध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित, सायला ब्लॉक अध्यक्ष सवाईसिंह चौराऊ, उपाध्यक्ष लालसिंह धानपुर, प्रवक्ता योगेंद्रसिंह कुम्पावत, सुल्तान खान, शैलेंद्रसिंह भाटी, नरेन्द्रसिंह चूरा, सुरजपालसिंह, पारसमल सोनी, रामाराम पटेल, पनेसिंह पोषाणा, गोपाल देवासी, हनुमानराम धेडू, दीपाराम मेघवाल, भरत मेघवाल समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।

Advertisement
विज्ञापन
इस बार भी जताई दावेदारी

आपको बता दें कि पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने इस बार भी कांग्रेस पार्टी के सामने अपनी दावेदारी पेश की है। वर्ष 2008 में चुनाव जीतने के बाद रामलाल 2013 में चुनाव हार गए थे। जिस कारण पार्टी ने 2018 में टिकट काट दिया, लेकिन इनके स्थान पर टिकट लाई मंजू मेघवाल भी जीत नहीं पाई। इस कारण पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने फिर से अपनी दावेदारी पेश की है। अब जन्मदिन के बहाने एकत्रित हुई भीड़ ने फिर से रामलाल के हौसले को मजबूत कर दिया है।

Advertisement

Related posts

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रेवतड़ा में निर्माणाधीन स्कूल, कॉलेज व सीएचसी के लिए भूमि आवंटन का किया अवलोकन

ddtnews

हाइफा हीरो कप के पहले मैच में अर्बुदा क्लब ने जीत हासिल की

ddtnews

मुफ्त के सिस्टम को बंद कर स्वावलंबी बनाने का रहेगा प्रयास-गर्ग

ddtnews

पहले कांग्रेस में चमचागिरी पर हुई बहसबाजी, फिर डीआरओ पटेल बोले – जिसने काम किया है, उसे जरूर मौका मिलेगा

ddtnews

उखरड़ा में समन्दर हिलोरने की रस्म निभाई, बड़ी संख्या में उमड़े ग्रामीण

ddtnews

सुतर सवार के तीनों बेटे बने शिक्षक, सन्देश एक ही, बोले- भले एक रोटी कम खाएंगे, पर बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे

ddtnews

Leave a Comment