DDT News
जालोरशिक्षा

थांवला के आदर्श गुरुकुल विद्यालय परिवार के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

जालोर. आहोर उपखण्ड क्षेत्र के थांवला गांव के आदर्श गुरुकुल विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय थांवला के विद्यार्थियों ने संस्था प्रधान गणपत सिंह चारण के निर्देशन में माउंट आबू के अर्बुदा देवी, देलवाड़ा के अधर देवी, देलवाड़ा जैन मंदिर, रसिया बालम, कुंवारी कन्या, नक्की झील आदि स्थानों पर शैक्षणिक भ्रमण किया।

थांवला के आदर्श गुरुकुल विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक लक्ष्मण बाजक ने बताया कि गुरुवार को एक दिवसीय माउंट आबू शैक्षणिक भ्रमण निजी बस द्वारा आदर्श गुरुकुल विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय थांवला, सौरभ शिक्षण संस्थान छीपरवाड़ा, मरुधर उच्च प्राथमिक विद्यालय चवरछा के विद्यार्थियों सहित विद्यालय स्टाफ ने शैक्षणिक भ्रमण किया गया।

Advertisement
विज्ञापन

संस्था प्रधान गणपत सिंह चारण ने बताया कि सर्वप्रथम माउंट आबू मे प्रसिद्ध जैन मंदिर जैसे आदिनाथ जैन मंदिर भगवान महावीर स्वामी जैन मंदिर, दर्शन किए तथा बच्चों ने मंदिर के बारे में एवं मंदिर की कलाकारी के बारे में तथा अन्य जीव जंतुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात बच्चों को अल्पहार करवाया गया।

तत्पश्चात अर्बुदा माता मंदिर, रसिया बालम मंदिर आदि धार्मिक स्थानों के साथ साथ नक्की झील तथा आस पास स्थित आदि स्थानों का भ्रमण करावाया गया। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन व निगरानी में पहाड़ों व झरनो को तथा प्राकृतिक सौन्दर्य को देखने का लुत्फ उठाया। बच्चें शैक्षणिक भ्रमण के दौरान प्रसन्नचित्त तथा आनंद लेते नजर आए। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Advertisement

संस्था प्रधान गणपत सिंह चारण ने बताया की किताबी ज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक भ्रमण भी विद्यार्थी जीवन के लिए बेहद जरूरी है। हमें शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा और सुसंस्कार भी प्रदान करने चाहिए, जो वर्तमान समय में समाज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि भ्रमण का उदेश्य – विद्यार्थियों व स्टाफ को प्रत्यक्ष ज्ञान की प्राप्ति हो सके । विद्यालय द्वारा बच्चों को भ्रमण के दौरान वहा की जानकरी प्रधान की गयी तथा उनको माउंट मे स्थित जैन मंदिर के निर्माण तथा नक्की झील के बारे मे जानकारी दी ।

Advertisement

शैक्षणिक भ्रमण के दौरान आदर्श गुरुकुल विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय थांवला के स्टाफ में संस्था प्रधान गणपत सिंह चारण, लक्मण बाजक, हंसमुख सिंह, प्रीति राजपुरोहित, पूर्णिमा छिपा, खुशबु सिंह भाटी, खुशबू राजपुरोहित, प्रियंका कँवर जैतावत, ईश्वर राजपुरोहित, भरत सिंह बालोत, वचना राम देवासी व विद्यालय की पूर्व छात्रा निकिता गर्ग एवं अभिभावक ललिता गर्ग, देवी लाल छिपा, पुष्पा कुमारी मेघवाल सहित विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।

विज्ञापन

वही मरुधर उच्च प्राथमिक विद्यालय चवरछा के स्टाफ में पुष्पा माली, जीनल राजपुरोहित, ममता एवं अभिभावक रवीना सहित विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे। साथ ही सौरभ शिक्षण संस्थान छीपरवाड़ा स्टाफ में संजय कुमार, प्रवीण चौहान बुड़तरा, सरोजना सुथार, रवीना परमार, पिंकी कंवर, नगाराम देवासी सहित विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

सरदार बूटासिंह के बाद अस्थिर हुई कांग्रेस ने एक बार फिर चेहरा बदलकर वैभव गहलोत को जालोर लोकसभा सीट पर मैदान में उतारा

ddtnews

जादू टोने के शक में महिला की पिटाई: जेठ के साथ सास और ससुर पर लगाया पीटने का आरोप, जेठ गिरफ्तार

Admin

चौराऊ में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताया संदेह

ddtnews

गर्ग ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कम्पनी के एकाधिकार को खत्म कर सरलीकरण की है आवश्यकता

ddtnews

जरूरतमंद विद्यार्थियों को रूमादेवी सुगणीदेवी अक्षरा छात्रवृति में मिलेंगे 20 लाख रुपए

ddtnews

1308 पेटी अनार बेचकर ट्रक को खुर्द-बुर्द करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, सवा 8 लाख रुपए बरामद किए

ddtnews

Leave a Comment