जालोर. जिला स्तरीय14 वर्षीय छात्रा वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को सरपंच चंद्रवीर सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पारितोषित एवं टॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। संयोजक एवं निर्णायक दौला राम रांगी व रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने बताया कि देलदरी की टीम ने सबसे ज्यादा अंक हासिल कर प्रतियोगिता की चैम्पियंनशीप जीती । देलदरी की सिमरन कंवर बेस्ट एथलीट रही।
मुख्य अतिथि सरपंच चंद्रवीर सिंह परमार ने एथलीटों से राज्य स्तर पर जालोर का नाम रोशन करने का आह्वान किया । पीईईओ जबर सिंह देवड़ा ने कहा कि एथलीटों को हमेशा नियमित अभ्यास करना चाहिए। प्रधानाध्यापक मोहन लाल ने व शारीरिक शिक्षिका मिथलेश कुमारी ने सभी आगुन्तकों का आभार जताया। मंच का संचालन अलका वैष्णव ने किया। भामाशाह गोपाल सिंह परमार , तुलसीभाई रावल , रूपा राम सुथार , अंजू भट्ट , संजू खान , मीठा लाल राजपुरोहित, तेज सिंह राठौड़ , ईश्वर सिंह , किशोर रामावत आदि ने प्रतियोगिता में भामाशाह के रूप में सहयोग किया। इस अवसर पर जगदीश राव , सोनू सांखला , ललित प्रजापत, डूंगा राम ,श्रवण प्रजापत ,भगवती विश्नोई, श्रवण टेलर। आदि मौजूद थे।
बाधा दौड़ में सिमरण कंवर रही प्रथम
बाधा दौड़ में सिमरन कंवर ने पहला व जानवी कुमारी ने दूसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में प्रांजल गेहलोत ने पहला व मनीषा मणधर ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ में नीतू देवासी ने पहला व प्रियंका ने दूसरा स्थान हासिल किया। निर्णायक मंडल में दौला राम रांगी, रूप सिंह राठौड़ नारणावास , दौला राम भाटी , ओब सिंह परिहार , अंगूरी धांधल , मिथलेश कुमारी , आदेश चौधरी ,नीलम , सूखा राम , रणजीत भट्ट , नारायण लाल, अजरा साइन , छगन प्रजापत , खेता राम , रमेश राठौड़ , पूरण सिंह ,गोविंद आदि शामिल थे। इस अवसर पर सुनीता शर्मा, सविता टेपण , इंद्रा बाला , तगा राम ,कैलाश कुमार , मनोहर सिंह गेहलोत , मादा राम आदि मौजूद थे।