DDT News
खेलजालोर

एथलेटिक्स 14 वर्षीय छात्रा वर्ग में देलदरी ने जीती चैम्पियनशिप , बेस्ट एथलीट रही सिमरन कंवर

जालोर. जिला स्तरीय14 वर्षीय छात्रा वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को सरपंच चंद्रवीर सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पारितोषित एवं टॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। संयोजक एवं निर्णायक दौला राम रांगी व रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने बताया कि देलदरी की टीम ने सबसे ज्यादा अंक हासिल कर प्रतियोगिता की चैम्पियंनशीप जीती । देलदरी की सिमरन कंवर बेस्ट एथलीट रही।

विज्ञापन

मुख्य अतिथि सरपंच चंद्रवीर सिंह परमार ने एथलीटों से राज्य स्तर पर जालोर का नाम रोशन करने का आह्वान किया । पीईईओ जबर सिंह देवड़ा ने कहा कि एथलीटों को हमेशा नियमित अभ्यास करना चाहिए। प्रधानाध्यापक मोहन लाल ने व शारीरिक शिक्षिका मिथलेश कुमारी ने सभी आगुन्तकों का आभार जताया। मंच का संचालन अलका वैष्णव ने किया। भामाशाह गोपाल सिंह परमार , तुलसीभाई रावल , रूपा राम सुथार , अंजू भट्ट , संजू खान , मीठा लाल राजपुरोहित, तेज सिंह राठौड़ , ईश्वर सिंह , किशोर रामावत आदि ने प्रतियोगिता में भामाशाह के रूप में सहयोग किया। इस अवसर पर जगदीश राव , सोनू सांखला , ललित प्रजापत, डूंगा राम ,श्रवण प्रजापत ,भगवती विश्नोई, श्रवण टेलर। आदि मौजूद थे।

Advertisement
विज्ञापन
बाधा दौड़ में सिमरण कंवर रही प्रथम

बाधा दौड़ में सिमरन कंवर ने पहला व जानवी कुमारी ने दूसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में प्रांजल गेहलोत ने पहला व मनीषा मणधर ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ में नीतू देवासी ने पहला व प्रियंका ने दूसरा स्थान हासिल किया। निर्णायक मंडल में दौला राम रांगी, रूप सिंह राठौड़ नारणावास , दौला राम भाटी , ओब सिंह परिहार , अंगूरी धांधल , मिथलेश कुमारी , आदेश चौधरी ,नीलम , सूखा राम , रणजीत भट्ट , नारायण लाल, अजरा साइन , छगन प्रजापत , खेता राम , रमेश राठौड़ , पूरण सिंह ,गोविंद आदि शामिल थे। इस अवसर पर सुनीता शर्मा, सविता टेपण , इंद्रा बाला , तगा राम ,कैलाश कुमार , मनोहर सिंह गेहलोत , मादा राम आदि मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

जिले में बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों के संबंध में गिरदावरी कार्य जल्द पूर्ण करें- जिला कलक्टर

ddtnews

वर्षा से नारणावास बागरा सड़क मार्ग पर भरा पानी, परेशान हो रहे वाहन चालक

ddtnews

हमारी भाषा में इस दबाव को बिकना कहते हैं- बसपा महासचिव गौड़, कांग्रेस ने मेरी बातें मान ली है, अब पार्टी को जिताउंगा- लालसिंह

ddtnews

विजयराज देवासी की हत्या के दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 9 को पकड़ चुकी पुलिस

ddtnews

जालोर नागरिक बैंक ने उल्लेखनीय व्यवसाय वृद्धि की – जोगेश्वर गर्ग

ddtnews

गुडा बालोतान व थांवला के बीच बहती जवाई नदी का शिवसेना महिला कार्यकर्ताओं ने किया पूजन

ddtnews

Leave a Comment