DDT News
जालोरराजनीति

जालोर में बोले हनुमान बेनीवाल – एक बार मेरा सहयोग कर दो, माही व जवाई के पानी का हक दिलाने का प्रयास करूंगा

जालोर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में सत्ता संकल्प यात्रा गुरुवार को रानीवाड़ा,भीनमाल होते हुए देर शाम को जालोर पहुंची। उससे पहले सांचौर मुख्यालय पर रोड शो किया गया। बेनीवाल के साथ बड़ी संख्या में वाहनों का काफिला भी साथ रहा।

सांसद बेनीवाल

सांसद बेनीवाल ने संविदा कार्मिकों की समस्या, बजरी व खनन माफिया तथा कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। वहीं राजस्थान में बढ़ते अपराध के लिए गहलोत सरकार को जिम्मेदार बताया। सांसद ने कहा की केंद्र में सत्ता में होते हुए भी आरएलपी ने सत्ता को ठोकर मारकर किसानों के साथ सड़क पर बैठना उचित समझा और जब सेना ने अग्निपथ योजना आई तब सबसे पहले उन्होंने विरोध किया और जोधपुर में दो लाख युवाओं की रैली की और कड़ा संदेश केंद्र को दिया।

Advertisement
जनता महंगाई से त्रस्त

सांसद ने कहा महंगाई से राजस्थान और देश की जनता त्रस्त है और राजस्थान तथा केंद्र की सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।चुनाव को लेकर बेनीवाल ने कहा 2018 के विधानसभा चुनाव में आरएलपी ने 57 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन आगामी चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ईडी और सीबीआई को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वो गलत नही है इसलिए मोदी की ईडी और सीबीआई उनका कुछ नही बिगाड़ सकती !

सरकारों की कमजोर मंशा से नही मिल रहा है राजस्थान को हक का पानी

बेनीवाल को सांचौर और जालोर जिले के दौरान किसानों ने समय पर गुजरात से पूरा पानी नहीं मिलने सहित कई समस्याओं से अवगत कराया, बेनीवाल ने अपने संबोधन में कहा की पंजाब,हरियाणा और अब गुजरात राजस्थान को उसके हक का पानी नही दे रहा है जो यहां की सरकारों की जिम्मेदारी है और सरकारों की कमजोर मंशा के कारण यह स्थिति बनी हुई है।

Advertisement
विज्ञापन
आरएलपी कर रही है सड़क से सदन तक संघर्ष

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जनहित के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष कर रही है और आरएलपी के संघर्ष के परिणामों की बदौलत ही आज युवा किसी भी मुद्दे पर तत्काल प्रशासनिक कार्यालय पर एकत्रित होकर अपने हक की आवाज उठाते है।

इन मुद्दों को लेकर सत्ता संकल्प यात्रा का किया गया आगाज सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की किसान कर्ज माफी, मुफ्त बिजली,सशक्त लोकायुक्त, टोल मुक्त राजस्थान, उद्योग और इकाइयों में 80 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने जैसे प्रमुख मुद्दो तथा व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।

Advertisement
विज्ञापन

जगह -जगह हुआ स्वागत सत्ता संकल्प यात्रा का सांचौर, रानीवाड़ा,भीनमाल तथा जालोर के दर्जनों गांवों में जगह – जगह भव्य स्वागत हुआ ,भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ,आरएलपी नेता उम्मेदाराम बेनीवाल,बाबूलाल चौधरी, प्रताप आंजना, रेशलर प्रिया सिंह मेघवाल सहित दर्जनों नेता यात्रा में सांसद के साथ रहे ।

Advertisement

Related posts

आहोर विधायक राजपुरोहित ने महापड़ाव से पहले जोयला डायवर्जन का दौरा किया

ddtnews

एडवोकेट डॉ मीनू बेरीवाल का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

ddtnews

आहोर से इतनी पैरवी के बाद भी पाराशर के विरुद्ध असंतोष कांग्रेस के लिए बना चिंताजनक

ddtnews

जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

ddtnews

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत कल एक दिवसीय जालौर दौरे पर आएंगे

ddtnews

Leave a Comment