जालोर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में सत्ता संकल्प यात्रा गुरुवार को रानीवाड़ा,भीनमाल होते हुए देर शाम को जालोर पहुंची। उससे पहले सांचौर मुख्यालय पर रोड शो किया गया। बेनीवाल के साथ बड़ी संख्या में वाहनों का काफिला भी साथ रहा।
सांसद बेनीवाल ने संविदा कार्मिकों की समस्या, बजरी व खनन माफिया तथा कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। वहीं राजस्थान में बढ़ते अपराध के लिए गहलोत सरकार को जिम्मेदार बताया। सांसद ने कहा की केंद्र में सत्ता में होते हुए भी आरएलपी ने सत्ता को ठोकर मारकर किसानों के साथ सड़क पर बैठना उचित समझा और जब सेना ने अग्निपथ योजना आई तब सबसे पहले उन्होंने विरोध किया और जोधपुर में दो लाख युवाओं की रैली की और कड़ा संदेश केंद्र को दिया।
जनता महंगाई से त्रस्त
सांसद ने कहा महंगाई से राजस्थान और देश की जनता त्रस्त है और राजस्थान तथा केंद्र की सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।चुनाव को लेकर बेनीवाल ने कहा 2018 के विधानसभा चुनाव में आरएलपी ने 57 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन आगामी चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ईडी और सीबीआई को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वो गलत नही है इसलिए मोदी की ईडी और सीबीआई उनका कुछ नही बिगाड़ सकती !
सरकारों की कमजोर मंशा से नही मिल रहा है राजस्थान को हक का पानी
बेनीवाल को सांचौर और जालोर जिले के दौरान किसानों ने समय पर गुजरात से पूरा पानी नहीं मिलने सहित कई समस्याओं से अवगत कराया, बेनीवाल ने अपने संबोधन में कहा की पंजाब,हरियाणा और अब गुजरात राजस्थान को उसके हक का पानी नही दे रहा है जो यहां की सरकारों की जिम्मेदारी है और सरकारों की कमजोर मंशा के कारण यह स्थिति बनी हुई है।
आरएलपी कर रही है सड़क से सदन तक संघर्ष
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जनहित के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष कर रही है और आरएलपी के संघर्ष के परिणामों की बदौलत ही आज युवा किसी भी मुद्दे पर तत्काल प्रशासनिक कार्यालय पर एकत्रित होकर अपने हक की आवाज उठाते है।
इन मुद्दों को लेकर सत्ता संकल्प यात्रा का किया गया आगाज सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की किसान कर्ज माफी, मुफ्त बिजली,सशक्त लोकायुक्त, टोल मुक्त राजस्थान, उद्योग और इकाइयों में 80 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने जैसे प्रमुख मुद्दो तथा व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।
जगह -जगह हुआ स्वागत सत्ता संकल्प यात्रा का सांचौर, रानीवाड़ा,भीनमाल तथा जालोर के दर्जनों गांवों में जगह – जगह भव्य स्वागत हुआ ,भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ,आरएलपी नेता उम्मेदाराम बेनीवाल,बाबूलाल चौधरी, प्रताप आंजना, रेशलर प्रिया सिंह मेघवाल सहित दर्जनों नेता यात्रा में सांसद के साथ रहे ।