जालोर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वीराना तहसील सायला जिला जालौर की छात्रा कविता माली का 67वीं राज्य स्तर खो-खो 19 वर्ष आयु वर्ग छात्रा प्रतियोगिता में चयन हुआ हैं । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वीराना के लिए यह प्रथम अवसर होगा कि कोई खिलाड़ी राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करेगा।
भाजपा के महामंत्री पुखराज राजपुरोहित ने कहा कि इस उपलब्धि से वीराणा गांव सहित पूरे खेल प्रेमियो में कविता के चयन को लेकर खुशी की लहर हैं। कविता के माता पिता ग्राम वासियों एवं संस्था प्रधान बाबूलाल मेघवाल ने इसका श्रेय कविता के कोच शारीरिक शिक्षिका संतोष सिद्ध गोदारा को दिया हैं। कविता की कोच संतोष सिद्ध स्वयं खो-खो राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है व राजस्थान टीम का नेतृत्व कर चुकी है।
जालौर खो-खो टीम के प्रशिक्षक जितेंद्र डॉगीवाल शारीरिक शिक्षक ने बताया कि कविता 3 अक्टूबर, 2023 से 8 अक्टूबर, 2023 तक बंसराज टोमचंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिणधरी में आयोजित हो रही है, जिसमें जालौर जिले की 12 बेटियां अपने जिले का नेतृत्व कर रही है। जिसमें प्रमुख खिलाड़ी वर्षा कुमारी, सोरम, पूजा कंवर, ममता कुमारी, पूर्णा कुमारी ,पूनम कंवर ,कविता कुमारी ,पूजा कुमारी ,किरण कुमारी, ललिता कुमारी, रिंकू कुमारी, कविता कुमारी, टीम के साथ में टीम दलनायक श्री हिम्मत खान मेहर, टीम प्रभारी संतोष सिद्ध, टीम कोच जितेंद्र चौधरी ( विशाला) शामिल है।