जालोर. रामसीन में चल रही जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्रा वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बुधवार को एथलीटों ने दमखम दिखाया । संयोजक एवं निर्णायक दौलाराम रांगी व रूपसिंह राठौड़ नारणावास ने बताया की ऊँची कूद में सिमरन कंवर देलदरी ने पहला व नीतू देवासी ने दूसरा स्थान हासिल किया।
इसी प्रकार लम्बी कूद में नीतू देवासी रामसीन ने पहला व प्रांजल गहलोत ने दूसरा स्थान हासिल किया । इसी प्रकार 600 मीटर दौड़ में प्रांजल गहलोत सेंटपॉल स्कूल जालोर ने पहला व मफरी चौधरी ने दूसरा स्थान हासिल किया। पीईईओ जबर सिंह देवड़ा बिठन व प्रधानाध्यापक मोहन लाल ने प्रतियोगिता स्थल का जायजा लेकर एथलीटों का हौसला बढ़ाया। निर्णायक मंडल में दौला राम रांगी, रूप सिंह राठौड़ नारणावास , दौला राम भाटी , ओब सिंह परिहार , अंगूरी धांधल , मिथलेश, आदेश चौधरी ,नीलम , सूखा राम , रणजीत भट्ट , नारायण लाल, अजरा साइन , छगन प्रजापत , खेता राम , रमेश राठौड़ ,गोविंद आदि शामिल हैं। इस अवसर पर सुनीता शर्मा, सविता टेपण , डिम्पल कंवर , भगवती विश्नोई , बाबू सिंह नारणावास , इंद्रा बाला , तगा राम , राजेन्द्र सिंह ,कैलाश कुमार , हेमंत कुमार , मादा राम आदि मौजूद थे।
600 मीटर दौड़ में प्रांजल गहलोत रही प्रथम
सेंटपॉल स्कूल जालोर की प्रांजल गहलोत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 600 मीटर दौड़ में जिले में पहला व लम्बी कूद इवेंट में दूसरा स्थान हासिल किया हैं। प्रांजल गहलोत ने बताया कि मैं लंबे समय से नियमित जालोर स्टेडियम में अभ्यास करती हूं ताकि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी जालोर का नाम रोशन करने का प्रयास करूंगी।