DDT News
जालोर

जालोर जिले में कुल 1448352 मतदाताओं में 7़65399 पुरुष, 682945 महिला व 8 थर्ड जेण्डर

जालोर. जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने बुधवार को विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने कहा कि विधनसभा आम चुनाव-2023 के लिए गुरूवार को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया है साथ ही सर्विस वोटर्स की भी अंतिम सूची प्रकाशित की गई है, जो निर्वाचन विभाग की वेबसाइट ceorajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 14 लाख 48 हजार 352 मतदाता हैं जिनमें से 6 लाख 82 हजार 945 महिला व 7 लाख 65 हजार 399 पुरूष तथा 8 थर्ड जेण्डर मतदाता है तथा जिले में कुल 219 सर्विंस वोटर्स है।

Advertisement

मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले की आहोर विधानसभा में कुल 2 लाख 70 हजार 460 मतदाताओं में 142188 पुरूष, 128271 महिला व 1 थर्ड जेण्डर, जालोर विधानसभा में कुल 2 लाख 86 हजार 431 मतदाताओं में 151762 पुरूष, 134667 महिला व 2 थर्ड जेण्डर, भीनमाल विधानसभा में कुल 3 लाख 7 हजार 357 मतदाताओं में 162729 पुरूष, 144627 महिला व 1 थर्ड जेण्डर, सांचौर विधानसभा में कुल 3 लाख 13 हजार 803 मतदाताओं में 166354 पुरूष, 147447 महिला व 2 थर्ड जेण्डर एवं रानीवाड़ा विधानसभा में कुल 2 लाख 70 हजार 301 मतदाताओं में 142366 पुरूष, 127933 महिला व 2 थर्ड जेण्डर मतदाता है।

विज्ञापन

उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा 5 जनवरी, 2023 से 4 अक्टूबर, 2023 तक 15 हजार 250 महिलाओं व 13 हजार 756 पुरूषों को जोड़ा गया है। जिले में 21 अगस्त, 2023 को प्रारूप प्रकाशन के समय लिंगानुपात 888 से बढ़कर अब लिंगानुपात 892 हो गया है। जिले में अवधि 21 अगस्त से 4 अक्टूबर तक 11 हजार 480 महिला मतदाताओं की वृद्धि हुई है। जिले में महिला वोटर्स रजिस्ट्रेशन में सबसे अच्छा कार्य आहोर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है जिसमें लिंगानुपात 902 हो गया है। इसी प्रकार जिले में ईपी अनुपात लक्ष्य 643 के मुकाबले 661 रहा। सर्वाधिक ईपी अनुपात आहोर विधानसभा का रहा जिसमें लक्ष्य 642 के विरूद्ध 703 की उपलब्धि हासिल की गई।

Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार सर्वाधिक ध्यान 18-19 आयु वर्ग के वोटर्स के पंजीयन पर दिया गया । जिले में इस बार 18-19 आयु वर्ग के 46 हजार 697 मतदाता जुड़े है। वर्तमान में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तक विशेष अभियान चलाकर इस आयु वर्ग में 18 हजार 176 मतदाता नये जोड़े गये हैं।

विज्ञापन

उन्होंने बताया कि इस बार आयोग की तरफ से होम वोटिंग का भी प्रावधान रखा गया है जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग का भी ऑप्शन दिया जायेगा जो कि पूर्णतया स्वैच्छिक होगा। जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता 39 हजार 328 एवं 15 हजार 735 दिव्यांग मतदाता है। जिले में 21 अगस्त, 2023 के पश्चात् 20 पोलिंग बूथ की वृद्धि की गई है जिससे वर्तमान में अब कुल 1375 पोलिंग बूथ होंगे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, राजनैनिक दलों के प्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

कब्बड्डी महिला वर्ग में सामतीपुरा टीम ने फाइनल मैच जीत कर जालोर ब्लॉक विजेता बनी

ddtnews

मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने पत्र के माध्यम से रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह को जालोर जिले में रेल सुविधाआें के विस्तार की मांग

ddtnews

जिला कलक्टर ने पीले चावल देकर दीपदान कार्यक्रम का दिया न्योता

ddtnews

महारूद्र यज्ञ एवं पीर शांतिनाथ महाराज के तृतीय भण्डारा महोत्सव के पोस्टर का किया विमोचन

ddtnews

क्षत्रिय कर्मचारी कल्याण समिति की बैठक आयोजित, प्रतिभा सम्मान समारोह पर हुई चर्चा

ddtnews

वन विभाग द्वारा टीओएफआर योजना के तहत 14.50 लाख पौधे किये गये तैयार

ddtnews

Leave a Comment