जालोर. 67वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ राबाउप्रावि रामसीन में पूर्व आईएएस गंगा सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ त्रिकमाराम देवासी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि रामसीन सरपंच चंद्रवीर सिंह, रामसीन पीईईओ जबरसिंह देवड़ा, हंजारीमल अध्यक्ष जैन संघ रामसीन, तुलसीभाई रावल, सूरजपाल सिंह, कुमार सिंह थे।
आयोजन सचिव मोहन लाल ने प्रतियोगिता का परिचय दिया। मुख्य अतिथि गंगा सिंह परमार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है। खेल से खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है। सीबीईओ त्रिकमाराम देवासी ने कहा कि खिलाड़ी को हमेशा नियमित रूप से खेल खेलना चाहिए। सरपंच चंद्रवीर सिंह ने कहा कि रामसीन में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो रामसीन के लिए गौरव की बात है। जबरसिंह देवड़ा ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा नियमित अभ्यास करना चाहिए। मंच संचालन शारीरिक शिक्षक मिथलेश और अलका ने किया।
निर्णायक मंडल में दौलाराम रांगी, रूपसिंह राठौड़ नारणावास, दौलाराम भाटी, ओब सिंह परिहार, अंगूरी धांधल, मिथलेश, आदेश चौधरी, राजेन्द्र सिंह मांडोली, नीलम, सूखाराम, रणजीत भट्ट, नारायणलाल, छगन प्रजापत गोविंद आदि शामिल थे। इस अवसर पर तगाराम, कैलाश कुमार, हेमंत कुमार आदि मौजूद थे।
100 मीटर हिट्स में एथलीटों ने दिखाया दमखम
निर्णायक संयोजक दौलाराम रांगी व रूपसिंह राठौड़ नारणावास ने बताया कि नीतू देवासी, अर्चना, मनीषा, प्रियंका व खुशियां कंवर ने अपनी अपनी हिट्स में पहला स्थान हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। This News Edited Devendraraj Suthar