DDT News
जालोरशिक्षा

धानसा की सरस्वती स्कूल के विद्यार्थियों ने धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की

जालोर. धानसा गांव के सरस्वती विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के दल ने संस्था प्रधान विक्रमसिंह राठौड़ के निर्देशन में धार्मिक स्थलों के दर्शन किए। जिसमें 72 जिनालय भीनमाल, नीलकंठ महादेव मंदिर भीनमाल, सुंधा पर्वत पर स्थित सुंधा माता मंदिर, खोड़ेश्वर महादेव मंदिर जाविया, भालू अभ्यारण्य आदि स्थानों पर शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण प्रभारी कैलाश कुमार छीपा ने बताया कि दल ने सर्वप्रथम 72 जिनालय भीनमाल में दर्शन किए तथा बगीचे में शुतुरमुर्ग, खरगोश, कछुए तथा अन्य जीव जंतुओं को देखकर उनके बारे में जानकारी प्राप्त की।

विज्ञापन

तत्पश्चात नीलकंठ महादेव मंदिर तथा सुन्धा पर्वत पर स्थित सुन्धा माता मंदिर में दर्शन किए, उसके बाद जाविया स्थित खोड़ेश्वर महादेव मंदिर तथा भालू अभ्यारण्य क्षेत्र में भ्रमण किया। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन व निगरानी में झरनों को तथा प्राकृतिक सौन्दर्य को देखने का लुत्फ उठाया। बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के दौरान प्रसन्नचित्त तथा आनंद लेते नजर आए। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Advertisement
विज्ञापन

संस्था प्रधान विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक भ्रमण भी विद्यार्थी जीवन के लिए बेहद जरूरी है। हमें शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा और सुसंस्कार भी प्रदान करने चाहिए, जो वर्तमान समय में समाज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छगनाराम परमार, कैलाशकुमार छीपा, दीनूकंवर राठौड़, घनश्याम परमार, निरमा माली, शिल्पा प्रजापत, जसवंत बिश्नोई, प्रवीणकुमार सेन, तनीषा भट्ट, श्रवणकुमार, ओबाराम माली, शौकत खान आदि स्टाफ तथा विद्यार्थी मौजूद रहें।

Advertisement

Related posts

महाकालेश्वर कॉरिडॉर के उद्घाटन पर जालोर जिले भर में होंगे कई कार्यक्रम

ddtnews

राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता : फील्ड इवेंट के मुकाबलों में चूरू का दबदबा रहा

ddtnews

अघोषित बिजली कटौती पर जालोर में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

ddtnews

आहोर ब्लॉक कांग्रेस का नया अभियान शुरू, हर रविवार को प्रबुद्धजनों के घर जाकर लेंगे सुझाव

ddtnews

सांचौर एसडीएम ने लंपी स्किन डिजीज को लेकर गौशालाओं का किया निरीक्षण

ddtnews

सर्वसम्मति से भंवरसिंह बालावत जालोर सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष निर्वाचित, चारण बने प्रदेश प्रतिनिधि

ddtnews

Leave a Comment